UPPSC Pre Exam Date: लोकसेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा की नई तारीख घोषित, एक ही दिन होगा एग्जाम
UPPSC PCS Pre exam 2024 Date: लोकसेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा एक ही दिन कराने का फैसला गुरुवार को लिया था. 24 घंटे के बाद नई तारीख भी घोषित कर दी गई है. अब एक शिफ्ट एक पाली में एग्जाम होगा.
UPPSC PCS Pre exam 2024 Date: लोकसेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा की नई डेट घोषित कर दी है. पीसीएस 24 की प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. पीसीएस 24 की प्री परीक्षा एक ही दिन में दो पालियों में आयोजित कराई जाएगी. आयोग ने अभ्यर्थियों के आंदोलन के बाद नई तारीख घोषित कर दी है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आंदोलित छात्रों की मांगों को मानते हुए गुरुवार को पीसीएस परीक्षा दो दिन में कराए जाने का अपना फैसला वापस ले लिया था. पहले पीसीएस परीक्षा 7-8 दिसंबर को होनी थी, लेकिन अब यह एक ही दिन 22 दिसंबर को होगी.
आरओ एआरओ एग्जाम पर कमेटी गठित
यूपी लोकसेवा आयोग आरओ एआरओ 2023 प्री परीक्षा की समिति पर भी 24 घंटे में फैसला ले लिया है. आयोग के वरिष्ठ सदस्य कल्प राज सिंह की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है.समिति की रिपोर्ट के आधार पर आयोग आरओ एआरओ का एग्जाम एक दिन कराने को लेकर फैसला लेगा. फिलहाल 22 और 23 दिसंबर को प्रस्तावित परीक्षा को स्थगित किया गया है. आयोग के अनुसचिव ओंकारनाथ सिंह ने यह सूचना दी है.
वहीं आरओ एआरओ परीक्षा दो दिन कराए जाने का मुद्दा अभी हल नही ंहुआ है. अभी भी तमाम छात्र लोक सेवा आयोग के मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अब वो भीड़ वहां नहीं दिखाई पड़ रही है. मालूम हो कि चार दिन पहले सोमवार प्रयागराज में यूपीपीसीएस के ऑफिस के बाहर अभ्यर्थियों ने अपना आंदोलन शुरू किया था. उनकी मांग थी कि पीसीएस प्री और आरओ एआरओ परीक्षा एक ही दिन कराई जाए. साथ ही वो नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया का भी विरोध कर रहे थे. आरओ एआरओ एग्जाम के मुद्दे पर आयोग ने एक समिति का गठन किया है. समिति जल्द ही रिपोर्ट देगी. मान जा रहा है कि ये एग्जाम अभी घोषित 7-8 दिसंबर की तारीख को नहीं होगा.
मालूम हो कि चार दिन पहले सोमवार प्रयागराज में यूपीपीसीएस के ऑफिस के बाहर अभ्यर्थियों ने अपना आंदोलन शुरू किया था. उनकी मांग थी कि पीसीएस प्री और आरओ एआरओ परीक्षा एक ही दिन कराई जाए. साथ ही वो नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया का भी विरोध कर रहे थे. आरओ एआरओ एग्जाम के मुद्दे पर आयोग ने एक समिति का गठन किया है. समिति जल्द ही रिपोर्ट देगी. मान जा रहा है कि ये एग्जाम अभी घोषित 7-8 दिसंबर की तारीख को नहीं होगा.
इससे पहले यूपी सरकार ने पीसीएस परीक्षा के अभ्यर्थियों की मांग को ध्यान में रखते हुए एग्जाम सेंटर के मानकों में बदलाव किया था. शहर के भीतर ही परीक्षा केंद्र बनाने की शर्त खत्म कर दी थी. बस स्टैंड, कोषागार और रेलवे स्टेशन से 10 किलोमीटर की दूरी पर परीक्षा केंद्र बनाए जाने की अनिवार्यता भी हटा दी थी. हालांकि परीक्षा केंद्रों को जिले के मुख्य सड़क मार्ग के आसपास ही बनाए जाने का निर्देश दिया था.
प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक ने ये निर्देश जारी किया था. इसमें 19 जून 2024 को जारी के पहले दिशानिर्देश की जगह नई गाइडलाइन जारी की गई थी. शासनादेश में कहा गया था कि सिर्फ उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा के लिए दिशानिर्देशों में यह बदलाव किया गया है.
पेपर लीक, कॉपियों की अदला-बदली से नॉर्मलाइजेशन तक... क्यों विवादों के घेरे में यूपी लोक सेवा आयोग