UPPSC Pre Exam Latest News: लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को उच्च स्तरीय बैठक में बड़ा फैसला लिया है. उसने एक दिन एक शिफ्ट में परीक्षा कराने की मांग मान ली है. इस फैसले से चार दिन से आंदोलन कर रहे छात्रों में खुशी की लहर है. लेकिन अभी 7-8 दिसंबर को परीक्षा की जो डेट है, उसे बदला जाएगा या नहीं, इस पर अभी संशय है. लोक सेवा आयोग इस मुद्दे पर अभ्यर्थियों के डेलिगेशन से वार्ता करना चाहता था, लेकिन छात्रों ने बिना शर्त एक तारीख एक शिफ्ट में परीक्षा करने की दो टूक बात कही थी.  आयोग चाहता था कि 3 से 5 सदस्यीय डेलिगेशन से वार्ता के बाद कोई फैसला लिया जाए. लेकिन छात्रों की मांग के आगे आयोग को झुकना पड़ा. UPPSC Notification भी जारी हो गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीसीएस परीक्षा एक ही दिन कराए जाने को लेकर आयोग जल्द ही अधिसूचना जारी कर सकता है. छात्रों का भी यही कहना है कि वो इस बारे में आधिकारिक फैसला आने तक वो पीछे नहीं हटेंगे. माना जा रहा है कि नॉर्मलाइजेशन का समाधान निकालने के बाद ही परीक्षा की नई तारीख जारी होगी. अभी यूपीपीसीएस परीक्षा 7-8 दिसंबर को होनी थी, जबकि आरओ-एआरओ एग्जाम 22-23 दिसंबर को होना था. 


कहा यह भी जा रहा है कि आरओ एआरओ परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है. इसका एग्जाम एक दिन कराने को लेकर लोक सेवा आयोग की ओर से कमेटी गठित करने की बात कही जा रहा है. हालांकि आंदोलित छात्रों का कहना है कि कमेटी पर उनका भरोसा नहीं है. समिति वही रिपोर्ट देगी, जो आयोग चाहेगा. उनका कहना है कि आयोग का यह फैसला छात्रों को बांटने का प्रयास है, जिसे सफल नहीं होने दिया जाएगा. 


सीएम योगी की पहल के बाद निर्णय
इससे पहले प्रयागराज में छात्रों की मांग का सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री योगी की पहल पर UPPSC ने इसको लेकर बड़ा निर्णय लिया. मुख्यमंत्री ने आयोग को छात्रों के साथ संवाद और समन्वय बनाकर आवश्यक निर्णय लेने को कहा था. पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 को एक दिवस में कराए जाने का निर्णय इसके बाद सामने आया. मुख्यमंत्री की पहल पर आयोग ने छात्रों के हित में निर्णय लिया है. आरओ/एआरओ(प्रारंभिक)परीक्षा-2023 के लिए आयोग द्वारा समिति का गठन किया गया है. समिति सभी पहलुओं पर विचार कर जल्द से जल्द अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी.


हालांकि प्रयागराज में प्रतियोगी छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन अब भी जारी है. RO और ARO परीक्षा स्थगित करने के फैसले का विरोध किया गया है. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि आयोग इस परीक्षा का नोटिफिकेशन तुरंत जारी करे, तभी वे अपना प्रदर्शन समाप्त करेंगे. सरकार ने पीसीएस परीक्षा को एक ही दिन और शिफ्ट में कराने के निर्देश दिए थे, जबकि RO और ARO परीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय कमेटी गठित की गई है. समिति रिपोर्ट आने के बाद निर्णय लेगी. इससे असंतुष्ट प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं ने आयोग की इस नीति का विरोध करते हुए प्रदर्शन जारी रखने का फैसला लिया है.