मो.गुफरान/प्रयागराज: यूपी लोक सेवा आयोग के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन बुधवार को भी तीसरे दिन भी जारी है. छात्रों ने आंदोलन के दूसरे दिन मंगलवार की हजारों की संख्या में अभ्यर्थी आयोग के दफ्तर के बाहर सड़कों पर डटे रहे. दूसरी रात को अभ्यर्थियों ने मोमबत्ती जलाकर अपना विरोध प्रकट किया. मांग पूरी हुए बिना आंदोलन को वापस लेने से मना कर दिया.आंदोलन करने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज हुआ  है. अभिषेक शुक्ला और राघवेंद्र समेत 10 अज्ञात के खिलाफ  मुक़दमा दर्ज हुआ है. अराजकता फैलाने के आरोप में सिविल लाइंस थाने में  मुक़दमा दर्ज हुआ.सरकारी कार्य में बाधा डालने और प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को उकसाने का भी आरोप है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिरासत में 11 प्रदर्शनकारी
आयोग के विरोध में प्रदर्शन कर रहे आधा दर्जन छात्रों को डिटेन किया गया है. सिविल लाइंस पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक छात्रों को डिटेन किया है. छात्रों को कैंट थाने में  रखा गया है. सिविल लाइंस इलाके से अभ्यर्थियों को डिटेन किया गया है. कुल 11 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है. मंगलवार की दोपहर और शाम में इन्हें हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने 2 नामजद व 10 अज्ञात प्रदर्शनकारियों पर मुकदमा भी दर्ज किया है. 


हिरासत में सपा नेता
क्राइम ब्रांच की टीम ने समाजवादी पार्टी के नेता राघवेंद्र यादव को हिरासत में लिया है.  राघवेंद्र यादव लोकसेवा आयोग पर प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे थे. क्राइम ब्रांच ने राघवेंद्र यादव को झूंसी थाने में रखा है. 


नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया खत्म करने की मांग
प्रतियोगी छात्र वनडे वन शिफ्ट एक्जाम और नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया खत्म करने की मांग कर रहे हैं. प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि जब तक आयोग लिखित आश्वासन नहीं देता है, तब तक उनका यह आंदोलन इसी तरह जारी रहेगा. अभ्यर्थियों की मांग है कि परीक्षा एक दिन और एक शिफ्ट में कराई जाए. अभ्यर्थी नार्मलाइजेसन व्यवस्था खत्म करने की मांग कर रहे हैं. सैकड़ों अभ्यर्थी आयोग के बाहर सड़क पर  प्रदर्शन कर रहे हैं. इंकलाबी नारों और देशभक्ति गीतों के जरिए आंदोलन को धार दे रहे हैं.


अराजकता फैलाने का आरोप
FIR में कहा गया है कि बीएनएसएस की धारा 163 लागू है. होर्डिंग में तोड़ फोड़ का वीडियो भी मौजूद है. नामजद युवकों व अन्य पर आरोप है कि वह प्रतियोगी छात्रों के बीच अराजकता फैला रहे थे. पुलिस मामला दर्ज कर नामजद युवकों की तलाश में जुटी है. जबकि 10 अज्ञात अन्य की वीडियो के आधार पर पहचान की जा रही है.


आयोग का बयान
छात्रों के प्रदर्शन के बाद आयोग ने बयान जारी करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं की शुचिता और छात्रों के भविष्य को संरक्षित करने के उद्देश्य से परीक्षाएं केवल उन केन्द्रों पर कराई जा रही है, जहां किसी प्रकार की कोई गड़बड़ियों की कोई आशंका नहीं है. आयोग ने आगे कहा कि सरकार एवं आयोग की मंशा छात्र हितों को संरक्षित करना एवं मेरिट के आधार पर चयन सुनिश्चित करना है. चयन प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और स्टूडेंट्स  हितों को ध्यान में रखते हुए निर्धारित की गई है.अवैध कोचिंग संस्थानों, कतिपय अराजक तत्वों, नकल माफिया द्वारा प्रतियोगी छात्रों को मिथ्या/भ्रामक जानकारी देकर भ्रम डालने का प्रयास किया जा रहा है. आयोग ने छात्रों को ऐसी सूचनाओं से सावधान रहना चाहिए.


Prayagraj News: UPPSC के छात्रों का प्रदर्शन जारी, लोक सेवा आयोग के गेट के बाहर मोबाइल फोन की लाइट जलाकर प्रदर्शन


और पढ़ें - यूपी पुलिस परीक्षा के बाद RO-ARO ना बन जाए सरकार के लिए सिर दर्द, आंदोलन की चेतावनी


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Prayagraj News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!