मुहम्मद गुफरान/प्रयागराज: यूपी लोकसेवा आयोग ने बीते दिन मंगलवार को पीसीएस 2024 की प्री और आरओ एआरओ 2023 की प्री परीक्षा के तिथियों की घोषणा कर दी. 7 व 8 दिसंबर को पीसीएस 24 की प्री परीक्षा को दो पालियों में आयोजित कराई जाएगी. वहीं, आरओ एआरओ की प्री परीक्षा का आयोजन 22 व 23 दिसंबर को आयोजित कराया जाएगा. वहीं दूसरी ओर आयोग की ओर से परीक्षा को दो दिन में कराने के फैसले का अब विरोध शुरू हो गया. दो दिन में परीक्षा कराने का प्रतियोगी अभ्यर्थियों द्वारा विरोध तो किया ही जा रहा है इसके साथ ही स्केलिंग और नर्मलाइजेशन व्यवस्था को लेकर भी अभ्यर्थी अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आंदोलन करने के लिए बाध्य 
इस संबंध में अभ्यर्थियों ने कहा है कि जो दो दिनों में आयोग ने परीक्षा कराने का फैसला किया है वह नियम के विरुद्ध है. नोटिफिकेशन में आयोग ने इस बात का जिक्र नहीं किया था कि दो दिनों में परीक्षा कराई जाएगी. ऐसे में एक ही दिन में पूर्व की तरह ही परीक्षा आयोजित कराई जाए. अभ्यर्थियों ने ये भी कहा है कि परीक्षा अगर दो दिवसीय होती है तो उनके सामने कई विसंगतियां आ सकती हैं. स्केलिंग और नर्मलाइजेशन व्यवस्था भी अभ्यर्थियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं. अभ्यर्थियों ने कहा है कि आयोग अगर अपना निर्णय नहीं बदलता है तो 11 नवंबर से वो आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे.


पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया
प्रतियोगी छात्र आशुतोष पाण्डेय के आलावा प्रशांत पाण्डेय ने भी इस पर अपनी बात रखी है. इन प्रतियोगियों का कहना है कि पूर्व की तरह एक ही दिन अगर आयोग परीक्षा नहीं कराएगा तो अभ्यर्थियों द्वारा आंदोलन किया जाएगा. क्योंकि दो दिन की परीक्षा से कई विसंगतियों से अभ्यर्थियों को गुजरना पड़ेगा. अभ्यर्थियों के द्वारा प्रदर्शन किए जाने की घोषण के ऐलान के बाद से ही लोकसेवा आयोग के बाहर सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है.


और पढ़ें- बहराइच में बुलडोजर चलेगा? शाही ईदगाह मस्जिद विवाद में हिन्दू पक्ष को क्या फिर लगेगा झटका, आज हाईकोर्ट में कई अहम फैसले... 


और पढ़ें- UPPCS-Pre and RO-ARO Exam Date: पीसीएस प्री और आरओ एआरओ एग्जाम की तारीखों का ऐलान, अगले महीने का होगी परीक्षा