UPPSC Students Protest: चौथे दिन भी लोक सेवा आयोग के गेट के सामने डटे हैं छात्र,डीएम और अभ्यर्थियों के बीच वार्ता विफल
Prayagraj Student Protest: पीसीएस और आरओ-एआरओ परीक्षा एक दिन में कराने की मांग को लेकर यूपीपीएससी के सामने शुरू हुआ प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन गुरुवार चौथे दिन भी जारी है. छात्र आयोग के खिलाफ लगातार नारेबाजी कर रहे हैं.
UPPSC Exam Controversy/मो.गुफरान: लोकसेवा आयोग के खिलाफ अभ्यर्थियों का आंदोलन जारी चौथे दिन भी जारी है. डीएम और पुलिस कमिश्नर के साथ अभ्यर्थियों की तीसरी वार्ता विफल हो गई है. अधिकारी पांच सदस्यीय डेलिगेशन की आयोग से वार्ता कराना चाहते थे.अभ्यर्थियों ने कहा है कि मांगों से कोई समझौता नहीं है. भर्ती परीक्षा को विज्ञापन के अनुसार एक दिन और एक शिफ्ट में कराया जाए.किसी भी डेलिगेशन को वार्ता के लिए भेजने से अभ्यर्थियों ने इंकार किया है.
डीएम ने की अभ्यर्थियों से बात
डीएम रवींद्र कुमार लोकसेवा आयोग पहुंचे और अभ्यर्थियों के साथ बातचीत की पर कोई नतीजा नहीं निकला.उनके साथ पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा भी थे. करीब आधे घंटे तक डीएम और पुलिस कमिश्नर ने अभ्यर्थियों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. उन्होंने अभ्यर्थियों से कहा कि वह आयोग से अभ्यर्थियों के 5 सदस्यीय डेलिगेशन की वार्ता कराना चाहते हैं. डेलिगेशन में शामिल अभ्यर्थी आयोग के सामने अपनी बातें रख सकता है. हालांकि अभ्यर्थियों ने सीधे तौर पर कह दिया है कि वह कोई वार्ता नहीं करेंगे बल्कि पूर्व में विज्ञप्ति के अनुसार एक दिन में ही आयोग की पीसीएस 2024 की प्री और आरओ एआरओ 2023 की प्री परीक्षा चाहते हैं.अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों के पूरी होने से पहले किसी भी वार्ता से इंकार किया है.
कार्रवाई की चेतावनी
डीएम ने प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है. हजारों अभ्यर्थियों का प्रदर्शन और नारेबाजी जारी है. अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों के पूरी होने से पहले किसी भी वार्ता से इंकार किया.
प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन जारी
सिविल लाइंस पुलिस ने लोक सेवा आयोग चौकी प्रभारी कृष्ण मुरारी की तहरीर पर अभिषेक शुक्ला, सपा नेता राघवेंद्र यादव और 10 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी. इन पर मंगलवार को तोड़ फोड़ और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप है. मंगलवार को शशांक दुबे सहित 10 युवकों को पकड़ा था. इसमें शशांक दुबे को जेल भेजने की कार्रवाई की गई. बाकी नौ अन्य युवकों को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया.
नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया खत्म करने की मांग
प्रतियोगी छात्र वनडे वन शिफ्ट एक्जाम और नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया खत्म करने की मांग कर रहे हैं. प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि जब तक आयोग लिखित आश्वासन नहीं देता है, तब तक उनका यह आंदोलन इसी तरह जारी रहेगा. अभ्यर्थियों की मांग है कि परीक्षा एक दिन और एक शिफ्ट में कराई जाए. अभ्यर्थी नार्मलाइजेसन व्यवस्था खत्म करने की मांग कर रहे हैं. सैकड़ों अभ्यर्थी आयोग के बाहर सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इंकलाबी नारों और देशभक्ति गीतों के जरिए आंदोलन को धार दे रहे हैं.
और पढ़ें - यूपी पुलिस परीक्षा के बाद RO-ARO ना बन जाए सरकार के लिए सिर दर्द, आंदोलन की चेतावनी
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Prayagraj News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!