वाराणसी: उत्तर प्रदेश की सबसे हाई-प्रोफाइल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसदीय सीट वाराणसी का परिणाम के लिए मतगणना केंद्र में 23 मई को सुबह 8 बजे से वाराणसी लोकसभा की 5 विधानसभाओं में एक साथ कुल 70 टेबलो पर मतों की गिनती का काम शुरू होगा. इसके साथ ही चंदौली लोकसभा की दो विधानसभा और मछलीशहर लोकसभा की एक विधानसभा सीट की मतगणना पहाड़िया मंडी में किया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वाराणसी लोकसभा की पांच विधानसभाओं में क्रमवार 14 -14 टेबल गिनती के लिए लगाए गए हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र सिंह की मानें, तो इस बार मतगणना कराने के लिए 800 से अधिक कार्मिक टेबलों पर लगाए जा रहे है जबकि लगभग 400 कर्मचारी रिजर्व रखे गए हैं. मतगणना स्थल पर पेयजल, अग्निशमन दस्ता के साथ खानपान आदि व्यवस्था की जिम्मेदारी अलग- अलग एजेंसियों को सौंपी गई है. 


चंदौली, गाजीपुर के बाद पहड़िया मंडी में भी ईवीएम को उड़ी अफवाह और हंगामे के बाद प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है. यहां अतिरिक्त फोर्स भी लगा दी गई है. स्ट्रांग रूम तथा ईवीएम की सुरक्षा जहां सीआईएसफ के जवानों के हवाले है. वहीं, बाहरी सुरक्षा घेरा पीएसी और पुलिसकर्मियों के जिम्मे है. 


लाइव टीवी देखें



जिला निर्वाचन अधिकारी, सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि मतगणना वाले दिन यहां हजारों सशस्त्र जवान व्यवस्था संभालेंगे. पहड़िया मंडी के बाहर फोर्स के साथ यातायात पुलिस के जवान भी तैनात होंगे. मतगणना चलने तक आशापुर चौराहे से वाहनों का आवागमन रोक दिया जाएगा. पांडेपुर से पहड़िया की ओर आने वाले वाहन भी रोके जाएंगे. मतगणना स्थल पर बैरिकेडिंग का काम पहले से ही हो चुका है, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त के बाद भी कांग्रेस, सपा और बसपा के कार्यकर्ता मतगणना स्थल के बाहर पहरा दे रहे है. 


पहड़िया मंडी के बाहर फोर्स के साथ यातायात पुलिस के जवान भी तैनात होंगे. मतगणना चलने तक आशापुर चौराहे से वाहनों का आवागमन रोक दिया जाएगा. पांडेपुर से पहड़िया की ओर आने वाले वाहन भी रोके जाएंगे. मतगणना स्थल पर बैरिकेडिंग का काम पहले से ही हो चुका है, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त के बाद भी कांग्रेस,सपा और बसपा के कार्यकर्ता मतगणना स्थल के बाहर पहरा दे रहे है.