बागपत: बागपत पुलिस और एसटीएफ की टीम के साथ मुठभेड़ में एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, उसका एक साथी भागने में सफल रहा. एसपी शैलेश कुमार पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि बदमाशों की गोलीबारी में दो सिपाही भी घायल हो गए. घायल बदमाश के कब्जे से एक बंदूक और छह कारतूस बरामद हुए हैं. घायल बदमाश और सिपाहियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पांडेय ने बताया कि एसटीएफ नोएडा और बागपत की दोघट थाने की पुलिस बड़ौत-बुढ़ाना मार्ग पर गुरुवार रात संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी वहां से बाइक सवार दो युवक गुजरे. पुलिस को देखकर उन्होंने बाइक की गति बढ़ा दी.


पांडेय के मुताबिक पुलिस ने उन्हें घेरने की कोशिश की तो बाइक पर पीछे बैठे युवक ने गोली चलानी शुरु कर दी. फायरिंग में एसटीएफ टीम के सिपाही अरविंद और देवदत्त हाथ में गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस की जवाबी फायरिंग में बाइक पर पीछे बैठा बदमाश गोली लगने के बाद बाइक से नीचे गिर गया जबकि दूसरा बदमाश बाइक लेकर भागने में सफल हो गया.


एसपी के अनुसार गिरफ्तार किये गये बदमाश का नाम रामवीर बावरिया है . बावरिया पर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हत्या, लूट और डकैती के आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि मूल रुप से गुरुग्राम के पटौदी के निवासी बावरिया पर लखनऊ के चिनहट थाने से 50 हजार रूपये का इनाम घोषित है .