मो. गुफरान/कौशांबी: उत्तर प्रदेश में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है, हाल की घटनाएं दर्शाती हैं कि अपराधियों के मन में पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है. इस बीच कौशांबी में बीते 48 घंटे में हुई 4 हत्याओं ने कानून व्यवस्था को फिर सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौशांबी में ताजा मामला सराय अकिल थाना क्षेत्र का है, जहां रसूलपुर टप्पा गांव में रविवार को बदमाशों ने सरेराह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि बेखौफ बदमाशों ने तमंचा गांव के नितेश कुमार के सिर पर सटाया और गोली मारकर फरार हो गए.


ये भी पढ़ें: मनु पांडेय का नया खुलासा: विकास, अमर और अतुल ने CO देवेंद्र मिश्रा को मारी थी गोली


दिनदहाड़े हुई हत्या की सूचना के बाद पुलिस महकमे के हाथ-पांव फूल गए और आनन-फानन में पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, सराय अकिल कोतवाल समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुरानी रंजिश में नितेश की हत्या की गई है. बताया जा रहा है कि उसकी गांव के अनिल नाम के शख्स से रंजिश थी, जिसकी तलाश की जा रही है.


गौरतलब है कि बीते 48 घंटे में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई ये चौथी हत्या की वारदात है. इससे पहले शुक्रवार को 2 लोगों की हत्या कर दी गई थी और उसके बाद शनिवार को एक शख्स को मौत के घाट उतार दिया था. हालांकि पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. लेकिन चारों हत्याओं में अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं.


WATCH LIVE TV: