अयोध्या में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक आज, भूमि पूजन को लेकर होगी चर्चा
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक शनिवार को आयोजित की जाएगी. ट्रस्ट के गठन के बाद कल अयोध्या में पहली बैठक होने जा रही है.
अयोध्या : श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक शनिवार को आयोजित की जाएगी. ट्रस्ट के गठन के बाद आज अयोध्या में पहली बैठक होने जा रही है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक सर्किट हाउस में बुलाई गई है.
ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों हो इसके लिए 18 जुलाई को अयोध्या में होने वाली बैठक में फैसला होगा.
दोपहर 3 बजे होने वाली बैठक में 12 ट्रस्टी शामिल होंगे. जबकि 3 ट्रस्टी वर्चुअल आधार पर बैठक में हिस्सा लेंगे. बैठक में शामिल होने वालों में ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास , ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी जी महाराज , ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र पूर्व आईएएस अधिकारी, ट्रस्टी युगपुरुष परमानंद गिरि महाराज समेत अन्य सदस्य हैं.
ये भी पढ़ें: जानिए, एसआईटी किन बिंदुओं पर कर रही कानपुर कांड की जांच, पुलिस वाले भी रडार पर
आपको बता दें कि पहले यह बैठक रामलला परिसर के मानस भवन में होनी थी. लेकिन राम जन्मभूमि में तैनात सुरक्षाकर्मी और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय में तैनात सहयोगी के कोरोना संक्रमित होने की वजह से जगह में परिवर्तन किया गया है.
watch live tv: