मनमीत गुप्ता\अयोध्या : राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक जारी है. बैठक के दूसरे दिन समिति ने सुरक्षा और राम मंदिर निर्माण को लेकर अहम चर्चा हुई.राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी जी महाराज ने बताया कि राम मंदिर का निर्माण साढ़े 3 वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा और भगवान राम, दिव्य-भव्य राम मंदिर में विराजमान होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में स्थापित हुई भगवान राम की मूर्ति, जेपी नड्डा ने की सीएम योगी की तारीफ


परिसर होगा नो फ्लाइंग जोन
ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी ने बताया कि राम मंदिर की सुरक्षा के लिए बैठक में राम जन्मभूमि परिसर को नो फ्लाइंग जोन घोषित किए जाने की महत्वपूर्ण चर्चा की गई. राम मंदिर परिसर की सुरक्षा को देखते हुए सरकार से निवेदन किया जाएगा कि राम जन्मभूमि परिसर को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया जाए.


बसंत पंचमी तक दिख सकती है उन्नति
उन्होंने बताया कि राम मंदिर निर्माण के लिए 3 मीटर नीचे तक नींव की खुदाई की जा चुकी है. 2 मीटर और नीचे नींव की खुदाई की जाएगी. उसके बाद मिट्टी की समीक्षा की जाएगी. फिर निर्माण कंपनी लार्सन एंड टूब्रो और टाटा कंसल्टेंसी के इंजीनियर तय करेंगे कि और कितनी नीचे नींव की खुदाई की जाए और वहां से नींव निर्माण प्रारंभ हो,लेकिन यह माना जा रहा है कि बसंत पंचमी तक राम मंदिर निर्माण कार्य में उन्नति देखने को मिलेगी.


UP के इस SP की अनोखी पहल! पुलिसकर्मियों की शराब की लत छुड़ाने के लिए करेंगे ये काम


 


ये लोग हुए मीटिंग में शामिल
शुक्रवार को सर्किट हाउस में मंदिर निर्माण समिति की दूसरे दिन की बैठक में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय, कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी जी महाराज, ट्रस्टी डॉक्टर अनिल मिश्र, राजा विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र , लार्सन एंड टूब्रो और टाटा कंसल्टेंसी के इंजीनियर शामिल हुए.  मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन पूर्व आईएएस नृपेंद्र मिश्र ने दोनों निर्माण कंपनी लार्सन एंड टूब्रो और टाटा कंसल्टेंसी को  निर्माण से संबंधित कार्य पूरे किए जाने का पूर्ण दायित्व सौंप दिया है. बैठक मे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अयोध्या के पूर्व कमिश्नर और दिल्ली सरकार में अयोध्या सेल से जुड़े आईएएस शत्रुघन सिंह भी जुड़े.


घर के बाहर साइकिल चला रहा था बच्चा, गाय ने उठा-उठाकर पटका, देखें Video


WATCH LIVE TV