अयोध्या: राम जन्म भूमि ट्रस्ट 10 और 100 रुपए के कूपन जारी करने का प्लान बना रहा है. इन कूपनों को लोगों तक पहुंचाने के लिए विश्व हिंदू परिषद और आनुषांगिक संगठनों की मदद ली जाएगी. गौरतलब है कि पूरे देश में लोगों की भागीदारी और आर्थिक सहयोग जुटाने के लिए एक बड़ी टीम की जरूरत होगी जिसे विश्व हिंदू परिषद जैसे बड़े संगठन के कार्यकर्ताओं की मदद से जल्द पूरा किया जा सकता है. इसके साथ ही आनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ताओं का भी सहयोग लिया जाएगा. भव्य राम मंदिर निर्माण में पूरे देश से लोगों को जोड़कर आर्थिक सहयोग जुटाने के लिए 29 नवंबर को काशी में एक बड़ी और महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. इस बैठक में इस प्लान पर विस्तार से चर्चा होने जा रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

VIDEO: जमीन विवाद ऐसा बढ़ा कि खेत में ही चल गईं गोलियां, जान बचाकर भागते नजर आए लोग


राम जन्म भूमि ट्रस्ट के कार्यालय व्यवस्थापक श्रीप्रकाश गुप्ता का कहना है कि राम जन्म भूमि ट्रस्ट ने एक विज्ञापन के जरिए पूरे देश के आर्किटेक्ट इंजीनियर और डिजाइनरों से 70 एकड़ भूमि में मंदिर के अलावा किन चीजों को शामिल किया जा सकता है और उसके लिए डिजाइन मांगी है जो 25 नवंबर तक ट्रस्ट के वेबसाइट पर मेल के जरिए दिया जाना है.


जब जनता के लपेटे में फंस गए नेता जी, लोगों ने कुर्सी से बांधकर दिखाया अपना दर्द, देखें VIDEO


 


जानिए राम मंदिर निर्माण का प्लान


  • 2.7 एकड़ भूमि में राम मंदिर निर्माण का कार्य किया जाएगा.

  • मंदिर का निर्माण क्षेत्र 57400 वर्ग फुट होगा. 

  • इसकी कुल लंबाई 360 फुट होगी , मंदिर की चौड़ाई 235 फुट होगी.

  • मंदिर के शिखर की ऊंचाई 161 फुट होगी.

  • राम मंदिर का निर्माण तीन तल में होगा.

  • भूतल के स्तंभों की संख्या 160 होगी. पहले तल में स्तंभों की संख्या 132 और दूसरे तल में स्तंभों की संख्या 74 होगी.

  • राम मंदिर का कॉरिडोर परिक्रमा पथ कहलायेगा.


बाकी 67.3 एकड़ भूमि में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंदिर प्रांगण की महा योजना का ड्रॉफ्ट बनाया है जिसमें संग्रहालय,ग्रंथालय,रंगभूमि, यज्ञशाला, सम्मेलन केंद्र, सत्संग भवन, धर्मशाला, अभिलेखागार, गेस्ट हाउस, अनुसंधान केंद्र, प्रशासनिक भवन, आवासीय परिसर, प्रदर्शनी के लिए भवन,पार्किंग की सुविधा और म्यूजिकल फव्वारे प्लान का हिस्सा होंगे.


WATCH LIVE TV