रामपुर: रामपुर में सपा सांसद आजम खान, सपा विधायक अब्दुल्लाह आजम, राज्यसभा सांसद तंजीन फातिमा के विरुद्ध कोर्ट ने समन जारी किए हैं. ये सम्मन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की कोर्ट से जारी हुए हैं. दरअसल, भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने आज़म खान, अब्दुल्लाह आज़म खान और तंज़ीन फ़ातिमा पर 420, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया था. आरोप था कि आजम खान व तंजीन फातिमा ने जालसाजी करते हुए अपने विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र बनवा रखे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



इसी मामले में कोर्ट ने आजम खान, अब्दुल्लाह आजम, तंजीन फातिमा को सम्मन जारी कर हाजिर होने को कहा है. मामले में स्पेशल काउंसिल अजय तिवारी ने बताया कि दो जन्म के प्रमाण पत्र के संबंध में मुकदमा कायम हुआ था. उसमें पहले प्रयागराज कोर्ट को सुनवाई का जुरीडिक्शन था, जो अब अपर ज़िला जज 6 को जुरीडिक्शन हो गया है. अब यहां स्पेशल कोर्ट हो गई है, इसलिए यहां से समन जारी हो गया है. जिनमें आज़म खान, तंज़ीन फ़ातिमा और अब्दुल्ला आज़म खान है. इनको 3 अक्टूबर को उपस्थित होने के लिए कहा गया है. अगर नही आएंगे, तो आगे की कार्यवाही होगी.