देहरादून: उत्तराखंड में पुलिस कर्मियों के लिए खुशखबरी है. पुलिस मुख्यालय ने रैंकर्स उप निरीक्षक (SI) पदोन्नति परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक और पात्र पुलिस कर्मी ऑफिशयल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.  ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जनवरी है. आवेदन करने से पहले एक बार विभाग की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन और निर्देशों को जरूर पढ़ लें. नीचे ऑनलाइन आवेदन करने और महत्वपूर्ण निर्देशों का लिंक दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इनको मिलेगा मौका
पुलिस में करीब पांच साल बाद रैंकर्स परीक्षा होने जा रही है. कई दिनों की तैयारी के बाद शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय ने विधिवत आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसमें नागरिक पुलिस, अभिसूचना, सशस्त्र पुलिस, पीएसी और आईआरबी संवर्ग के कर्मियों के सामने परीक्षा के जरिए हेड कांस्टेबल और उप निरीक्षक के तौर पर पदोन्नति का अवसर मिलेगा.


पदोन्नति परीक्षा के तहत कुल 996 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक पुलिस कर्मी उत्तराखण्ड पुलिस की वेबसाइट https://uttarakhandpolice.uk.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 27 जनवरी शाम पांच बजे तय की गई है. परीक्षा में 45 वर्ष से कम आयु सीमा वाले आवेदक ही शामिल हो पाएंगे. यह परीक्षा 21 फरवरी को हो सकती है. योग्यता और पात्रता संबंधी अधिक जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं. 


आवेदन करने से पहले विभाग की ओर से जारी किए गए महत्वपूर्ण निर्देश जरूर पढ़ें. निर्देश पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


- रैंकर उप निरीक्षक नागरिक पुलिस/अभिसूचना- 61 पद 
- प्लाटून कमाण्डर पीएसी- 77 पद
- मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस/अभिसूचना- 394 पद 
- मुख्य आरक्षी सशस्त्र पुलिस- 215 पद
- मुख्य आरक्षी पीएसी/आईआरबी- 249 पद 


पदों संबंधी अधिक जानकारी के लिए विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट जरूर चेक कर सकते हैं. 


WATCH LIVE TV