Real Estate Conclave और Business Leadership Summit समिट में प्रदेश के नामचीन बिल्डर्स ने अपनी बात रखी. इस चर्चा में ऋषिता बिल्डर के फाउंडर और चेयरमैन सुधीर अग्रवाल, द इनोवेटिव इलाहाबाद के सीएमडी मयंक जायसवाल, एस्प्रा लाइफ स्पेस प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर विकास केजरीवाल ने बायर और बिल्डर्स के बीच समन्वय होने की बात कही. इनसे बातचीत की आशिफ शेख और राम मोहन शर्मा ने.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- Real Estate Conclave: उद्योग जगत की उम्मीदें और रियल एस्टेट की समस्याएं पर हो रही है चर्चा


रेरा आने से बायर्स की मुश्किल आसान हुई- सुधीर अग्रवाल
सुधीर अग्रवाल ने कहा कि रेरा के आने से इंडस्ट्री रेगुलाइज हुईं है. जो लोग सही तरीके से काम कर रहे हैं. जैसे रेरा, जीएसटी कुछ चीजें आसान हुईं है तो कुछ चीजों की मुश्किल बढ़ी है. रेरा के आने से बायर्स और बिल्डर दोनों को आराम मिला है. कोविड के दौर ने हमें घरों की अहमियत बताई. रोटी, कपड़ा और मकान की कीमत पता चली है. कोविड के दौरान स्टाम्प ड्यूटी अगर कस्टमर्स के लिए माफ किया जाए तो अच्छा होगा.


बेहतर सुविधा से आपदा में अवसर बना लें- विकास केजरीवाल
विकास केजरीवाल ने कहा कि कोविड के दौर में हमें जरूरी चीजें देखनी चाहिए. अगर रियल एस्टेट की बात करें तो हम लोग मकान बेच देते हैं, लेकिन यह भी देखना होगा कि हम कैसे मकान बनाकर दे रहे हैं. क्या यह सर्वसुविधा सम्पन्न है या नहीं. ग्रीनरी और ड्रैनेज सिस्टम प्रॉपर होना चाहिए. अगर हम बेहतर दे सकेंगे तो कोविड को आपदा में बेहतर हो सकता है.


मयंक जायसवाल ने कहा कि हमने लोगों की जरूरत के हिसाब से घर बनाए. जबकि रेरा को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार और रेरा में समन्वय की कमी है. कोऑर्डिनेशन को लेकर कमी है. इसे ठीक किया जा सकता है तो इससे ग्राहक और बिल्डर दोनों को फायदा हो सकता है.


ये भी पढ़ें- BJP के दिग्गज नेता सत्यदेव सिंह का निधन, पत्नी की मौत के बाद लगा था सदमा


ये भी पढ़ें-  JEE Main 2021: परीक्षाओं की तारीख हो गई है घोषित, जानिए पूरा शेड्यूल और अप्लाई करने का तरीका


WATCH LIVE TV