Aaj Ka Rashifal 25 July 2023: वैदिक ज्योतिषशास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है. हर राशि का स्वामी ग्रह होता है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है. आज 25 जुलाई, दिन मंगलवार है. ये दिन हनुमान जी को समर्पित माना जाता है. इस दिन इनकी विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है.  ऐसे में आइये जानते हैं कि आज किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


मेष राशि: मेष राशि के जातकों के लिए दिन थोड़ा नरम-गरम रहेगा. ऑफिस में भी दिन ठीक रहेगा, काम के बोझ से शाम को थकान महसूस होगी. परिवार में किसी बात को लेकर तनाव हो सकता है. काम के सिलसिले में यात्रा करेंगे. नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो अभी थोड़ा इंतजार करें.


वृषभ राशि: वृषभ राशि के लिए दिन ठीक रहेगा. दोस्तों के साथ  कोई पिक्चर देखने का प्लान बना सकते हैं. शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं. धन लाभ हो सकता है. भगवान भोलेनाथ आपकी मदद करेंगे. अपनी आय को बढ़ाने के लिए कोई नया कार्य खोल सकते हैं. मां के साथ समय गुजारें.


मिथुन राशि: आज का दिन थोड़ा कष्ट दायी रहेगा. पड़ोस मे किसी से वाद विवाद हो सकता है. जमीन या जायदाद से संबंधित मामले में आप आज निराश  होंगे. बिजनेस करने वाले जातकों के लिए थोड़ा सा परेशानी वाला दिन रहेगा. किसी से लेन-देन करने से बचें. वाहन चलाते समय सावधानी रखें.परिवार के साथ कल आप कहीं बाहर घूमने का प्लान बना सकते हैं.


कर्क राशि: आज इन राशि के लोगों को थोड़ा सतर्क रहना है. छात्रों के लिए दिन ठीक है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें परिवार में किसी बात को लेकर बहस हो सकती हैं. आज कही पर धन का निवेश ना करें, हानि हो सकती है. पड़ोसी से झगड़ा हो सकता है. यदि आप किसी यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो, कैंसिल कर दें.


सिंह राशि: सिंह राशि के लोगों के लिए दिन सही रहेगा. सेहत खराब रह सकती है.  पुराने दोस्तों और रिश्तेदारों से मुलाकात हो सकती है. मन पूजा-पाठ के कार्यों में  रहेगा. आपके घर में कोई मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. इन जातकों को रोजगार के नए अवसर मिल सकते हैं. काम के चलते शाम को थकान महसूस करेंगे.


कन्या राशि: इन जातकों के लिए दिन बहुत ही शानदार रहेगा. आपका वह इंतजार खत्म होगा, उनके मिलने से आपको कोई आर्थिक लाभ भी संभव है. व्यापार करने वाले जातकों के लिए कल बहुत ही सुनहरा अवसर है. नया काम शुरू करने की सोच सकते हो. समाज में  आपक बहुत नाम होगा. लव लाइफ ठीक रहेगी. संतान कल आपके मन के मुताबिक कार्य  करेंगे. विवाह के प्रस्ताव भी कुंवारों को मिल सकते हैं.


तुला राशि: तुला राशि के लोगों के लिए दिन मध्यम दिखाई दे रहा है. छात्र पढ़ाई के लिए दूसरी जगह जा सकते हैं.  आपका फंसा हुआ धन वापस मिलने की संभावना है. आज अपनी वाणी पर संयम रखें, किसी से भी ज्यादा फालतू की बातें ना करें, बात बढ़ सकती है. अभी आप कोई नया व्यवसाय खोलना चाहते हैं, सोचसमझ कर करें. किसी को उधार न दें. घर में किसी रिश्तेदार का आगमन हो सकता है.


वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए दिन बहुत नरम रहेगा. आप किसी यात्रा पर अगर जाना चाहते हैं तो आपकी यात्रा शुभ नहीं रहेगी. आज  वाहन चलाने से बचें,कोई दुर्घटना हो सकती है.अपने संबंधियों के कारण कल आपको काम में घाटा उठाना पड़ सकता है. अपने व्यवसाय की बागडोर अपने हाथ में रखें,व्यवसाय में बिजनेस में आपको अच्छा मुनाफा होगा. नौकरी की तलाश पूरी हो सकती है.छोटे बच्चों का ध्यान रखे. कहीं से उधार वापस मिल सकता है.


धनु राशि: इस राशि के लोगों के लिए दिन बेहतरीन रहेगा. कोई नया कार्य शुरू करना चाहते हैं,उसमें आपको लाभ होगा.अपनी सेहत का ध्यान रखें.ऑफिस में दिन ठीक रहेगा, थकान हो सकती है. आपके परिवार में कोई सदस्य बहुत समय से बीमार चल रहा है, उसकी सेहत को लेकर चिंतित हो सकते हैं. पति-पत्नी शाम को साथ में समय गुजारेंगे. शिव की आराधना करें.


मकर राशि: इन जातकों के लिए दिन ठीक रहेगा. घर में किसी बात को लेकर बहस हो सकती है. अटके काम पूरे होंगे.बिजनेस में आप नए काम की शुरुआत कर सकते हैं. किसी धार्मिक स्थान पर जा सकते हैं.छात्रों के लिए दिन ठीक है.


कुंभ राशि:आज का दिन कुंभ राशि के जातकों के लिए उतार-चढ़ाव लेकर आएगा. शाम को दोस्तों से मुलाकात होगी जो सुखद होगी. परिवार में किसी से भी आपस के वाद-विवाद में ना पडे.अन्यथा वाद-विवाद अधिक बढ़ सकता है. पैरों से संबंधित कोई परेशानी हो सकती है. अपने खान-पान का ध्यान रखें, बाहर का खाने से पेट खराब हो सकता है.


मीन राशि: मीन राशि के लिए दिन मध्यम रहेगा. सेहत का ध्यान रखें. काम के सिलसिले में बाहर जा सकते हैं, सावधानी रखें.
मीन राशि के जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा सेहत के हिसाब से खराब रहेगा.कल आपकी कोई पुरानी बीमारी फिर से उभर  सकती हैं,जिससे आपको कोई पीड़ा हो सकती है. कुछ बुरा सुनने को मिल सकता है.


Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.


WATCH: व्रत के भोग में शामिल करें ये 5 चीजें, कभी महसूस नहीं करेंगे कमजोरी और थकान