Aaj Ka Rashifal 14 June 2023: वैदिक ज्योतिषशास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है. हर राशि का स्वामी ग्रह होता है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है. आज 14 जून है, दिन बुधवार है. यह दिन गणेश जी को समर्पित होता है. इसके अलावा आज योगिनी एकादशी भी है. ऐसे में आइये जानें आज किन राशि वालों को लाभ होगा और किन राशि वालों को सावधान रहना होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. मेष  राशि
मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा.  निवेश के लिए आज का दिन अच्छा है.  कुवारों को शादी का प्रस्ताव आ सकता है. बिजनेस ठीक रहेगा. किसी अनजाने डर से भयभीत रहेंगे. किसी का घर में आगमन हो सकता है. आर्थिक और सामाजिक तौर पर आपका कद बढ़ेगा. जीवनसाथी से बहस हो सकती है. ऐसे में विवेक से काम लें. 


2. वृष  राशि
वृष राशि के जातकों का आज का दिन अच्छा बीतेगा. ऑफिस के किसी काम से यात्रा पर जाना पड़ सकता है. जीवनसाथी के संग रिश्तों में मिठास बनी रहेगी. अचानक धन लाभ हो सकता है. जिससे आप खुश रहेंगे. घर में मेहमान आ सकते हैं. लंबे समय से रुका हुआ कार्य पूरा हो सकता है. माता-पिता का आशीर्वाद बना रहेगा. संतान की सेहत को लेकर थोड़ा बहुत परेशान रह सकते हैं. 


3. मिथुन  राशि
आज का दिन अच्छा रहेगा. किसी धर्म-कर्म के काम में शामिल हो सकते हैं. पुराने मित्र से चल रहा झगड़ा समाप्त होगा. कार्यक्षेत्र में कुछ बदलाव हो सकते हैं. ऑफिस में या बिजनेस में कोई नया काम मिल सकता है. सोच समझ कर निवेश करें. एक छोटी सी चूक और धनहानि हो सकती है. जीवन साथी के साथ समय बिताएं. छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा गुजरेगा. 


4. कर्क राशि
कर्क राशि के जातक आज कहीं पर बाहर जाने की प्लानिंग न करें. खानपान का विशेष ध्यान रखें. सेहत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. किसी के साथ गलत व्यवहार न करें. फैमिली में कुछ परेशानी हो सकती है. छात्रों के लिए दिन मिला-जुला रहेगा. खेल के क्षेत्र में करियर बनाने वाले जातकों के लिए आज का दिन चुनौती भरा हो सकता है. 


5. सिंह राशि 
सिंह राशि का दिन थोड़ा उथल-पुथल भरा हो सकता है. घर में बड़े भाई या साथी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है. समझदारी से काम लें. पुराने दोस्तों से मुलाकात हो सकती है. धनलाभ हो सकता है. उधार मुक्त हो सकते हैं. बिजनेस में लाभ हो सकता है. जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर थोड़े परेशान रह सकते हैं. 


6. कन्या  राशि
कन्या राशि के जातक आज सावधान रहें. आज इनका दिन मुश्किलों और परेशानियों के बीच बीतेगा. बिजनेस में नुकसान हो सकता है. ऐसे में अपने प्रतिद्वंद्वी से सावधान रहे. आज के दिन अपने खास मित्र पर भी भरोसा ना करें. कई फैसलों में भाग्य आपका साथ नहीं देगा. आज के दिन सतर्क रहें.  शादीशुदा लोगों के जीवन में खुशियां आ सकती हैं. आज पार्टनर के साथ कहीं घूमने का प्लान बन सकता है. 


7. तुला राशि 
इन जातकों का पारिवारिक जीवन सुखमय होगा. माता-पिता का सहयोग मिलेगा. नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं. धार्मिक कार्यों के प्रति रुझान बढ़ेगा. छात्रों के लिए आज का दिन शुभ है. इस राशि के कारोबारियों को आज कोई बड़ा उपहार मिल सकता है. जीवनसाथी से अनबन हो सकती है इसलिए सावधान रहें और अपने क्रोध पर काबू रखें.  


8. वृश्चिक राशि 
इस राशि के जातकों का दिन चूनौतीपूर्ण हो सकता है. कार्यों में रुकावट आने से मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं. कारोबार में नया निवेश करने से पहले सोच-विचार लें, अन्यथा भारी नुकसान हो सकता है. बिजनेस कार्यों को लेकर की गई यात्रा लाभदायक होगी. कुछ जातकों को संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है. 


9. धनु राशि
आज के दिन इन जातकों के लिए नौकरी या बिजनेस में प्रतियोगिता का माहौल रहेगा. यात्रा के संयोग बन सकते हैं. ऑफिस में छोटी-छोटी बातों पर सहयोगियों से वाद-विवाद हो सकता है. हालांकि, इससे आपको कोई नुकसान नहीं होगा. कारोबारी जातकों के व्यापार और मान सम्मान में वृद्धि होगी. 


10. मकर राशि
इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा नहीं रहेगा. उनके लिए नया काम शुरू करना ठीक नहीं है. परिवार में किसी से न उलझें, तनाव बढ़ सकता है. आज के दिन इन जातकों को धनहानि का संकेत है. व्यापारियों का निवेश करने के बारे में विचार बनेगा. दांपत्य जीवन में तनाव हो सकता है. 


11. कुंभ  राशि
कुंभ राशि के जातर के लिए दिन मिला-जुला रहेगा. निवेश से जुड़े अहम फैसले लेने से बचें, नुकसान हो सकता है. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें अन्यथा जानमाल का नुकसान हो सकता है. प्रतियोगी छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा हो सकता है. कुछ जातक प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं. 


12. मीन राशि
मीन राशि के लिए आज का दिन मिला जुला रहेगा. छात्रों के लिए दिन ठीक है. घर में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, लेकिन लड़ाई-झगड़ा नहीं होगा. सेहत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. गलतफहमी की वजह से जीवनसाथी से अनबन हो सकती है. 


Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.


Yogini Ekadashi 2023 Vrat Katha: योगिनी एकादशी व्रत के दिन जरूर पढ़ें यह कथा, पापों से मिलेगी मुक्ति, भगवान विष्णु की बरसेगी कृपा


WATCH: 15 जून को सूर्य का मिथुन राशि में प्रवेश, सूर्यदेव के प्रकोप से बचने के लिए ये तीन राशि वाले जल्दी करें ये उपाय