Ahoi Ashtami Aarti: करवाचौथ के चार दिन बाद अहोई अष्टमी का व्रत ( Ahoi Ashtami Vrat) होता है. महिलाएं यह व्रत संतान प्राप्ति, उनकी लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए रखती हैं. अहोई अष्टमी का व्रत कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष अष्टमी को आता है, जो इस बार 5 नवंबर को है. इस व्रत में महिलाएं रात को तारों को देखकर व्रत खोलती हैं. मान्यता है कि इस व्रत की विधि-विधान से पूजा के बाद आरती जरूर करनी चाहिए वरना व्रत पूरा नहीं माना जाता है. आइये पढ़ते हैं  अहोई माता की आरती...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अहोई माता की आरती (Ahoi Ashtami 2023) 
जय अहोई माता,
जय अहोई माता ।
तुमको निसदिन ध्यावत,
हर विष्णु विधाता ॥
ॐ जय अहोई माता ॥


ब्रह्माणी, रुद्राणी, कमला,
तू ही है जगमाता ।
सूर्य-चन्द्रमा ध्यावत,
नारद ऋषि गाता ॥
ॐ जय अहोई माता ॥


माता रूप निरंजन,
सुख-सम्पत्ति दाता ।
जो कोई तुमको ध्यावत,
नित मंगल पाता ॥
ॐ जय अहोई माता ॥


तू ही पाताल बसंती,
तू ही है शुभदाता ।
कर्म-प्रभाव प्रकाशक,
जगनिधि से त्राता ॥
ॐ जय अहोई माता ॥


जिस घर थारो वासा,
वाहि में गुण आता ।
कर न सके सोई कर ले,
मन नहीं घबराता ॥
ॐ जय अहोई माता ॥


तुम बिन सुख न होवे,
न कोई पुत्र पाता ।
खान-पान का वैभव,
तुम बिन नहीं आता ॥
ॐ जय अहोई माता ॥


शुभ गुण सुंदर युक्ता,
क्षीर निधि जाता ।
रतन चतुर्दश तोकू,
कोई नहीं पाता ॥
ॐ जय अहोई माता ॥


श्री अहोई माँ की आरती,
जो कोई गाता ।
उर उमंग अति उपजे,
पाप उतर जाता ॥


ॐ जय अहोई माता,
मैया जय अहोई माता।


Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा. 


Ahoi Ashtami Upay: अहोई अष्टमी पर करें ये उपाय, संतान प्राप्ति से लेकर विवाह तक की समस्याएं होंगी दूर


Ahoi Ashtami 2023 Vrat Katha: अहोई अष्टमी में जरूर पढ़ें यह कथा, वरना अधूरा रह जाएगा आपका व्रत