Baisakhi 2024 Wishes: आज देश में बहुत ही धूमधाम से बैसाखी का पर्व 13 अप्रैल, शनिवार के दिन मनाया जा रहा है. इस पर्व को  उत्तर भारत के पंजाब और हरियाण में मुख्य रूप से मनाया जाता है. बैसाखी भारत का एक प्रमुख त्योहार है. बैसाखी को सिख धर्म के लोग नव वर्ष के रूप में मानते हैं इस खास दिन की देश के हर कोने में बड़े ही उल्लास के साथ मनाया जाता है. इस खास मौके पर अपनों को भेजें इस दिन की शुभकामनाएं और दें इस पर्व की लख-लख बधाई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन मैसेज और कोट्स के साथ सभी को भेजें बैसाखी की बधाई़़यां-Happy Baisakhi 2024 Wishes, Images, Status


1-बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई,तो भंगड़ा पाओ, और सब मिलकर खुशियां मनाओ 
Happy Baisakhi 2024 


2 -आ गई बैसाखी, चलो जमकर मनाएं उत्सव और साथ खाएं मिठाई
Happy Baisakhi 2024 


3- मक्के दी रोटी, सरसों का साग, आपको मुबारक हो बैसाखी का त्योहार
Happy Baisakhi 2024 


4 -नच ले गा ले सबके साथ,आई है बैसाखी लेकर खुशियों की सौगात
मस्ती में झूम और खीर पूड़े खा,सिर पर सदा बना रहे वाहे गुरु का हाथ 
Happy Baisakhi 2024 


5 -सुबह-सुबह उठ कर हो जाओ तैयार
आ गया है बैसाखी का त्योहार
अब कटेंगी फसलें हमारी
आओ सब मिलकर पा लें भंगड़ा यार.
Happy Baisakhi 2024 


6- फसल के इस त्योहार पर वाहेगुरु आपको विकास, स्वास्थ्य और शांति प्रदान करें
बैसाखी को हमारे प्यार और खुशी के साथ मनाएं.
Happy Baisakhi 2024 


7-सुबह से शाम तक वाहे गुरु की कृपा,ऐसे ही गुजरे हर एक दिन आपका
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,एक पल न गुजरे खुशियों बिन.
Happy Baisakhi 2024 


8-नए दौर, नए युग की शुरुआत,सत्यता, कर्तव्यता हो सदा साथ
बैसाखी का यह सुंदर पर्व,सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ.
Happy Baisakhi 2024 


9-बल्ले-बल्ले आया बैसाखी का त्योहार,आओ सब मिलकर डालें भंगड़ा यार
अब कटेंगी फसलें हमारी,अब होंगी खुशियां न्यारी.
Happy Baisakhi 2024 


10- चारों तरफ नई फसल की बहार है,देखो आया बैसाखी का त्योहार है
भंगड़ा, गिद्दा पाओ,खुश होकर इस दिन का जश्न मनाओ.
Happy Baisakhi 2024 


11-वाहे गुरु का आशीष बना रहे सदा,बस यही कामना है हमारी
हर घर में बनी रहे खुशहाली,बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं.
Happy Baisakhi 2024 


12-खुशबू तेरी यारी दी सानू महका जांदी है
तेरे नाल की होई हर गल मैनू याद आंदी है
तुहानु ते तुहाडे परिवार नू बैसाखी दी लख-लख बधाई.
Happy Baisakhi 2024 


होती है अनाज की पूजा


यह पर्व दिल्ली, हरियाणा और दिल्ली में बहुत धूमधाम के साथ मनाया जाता है. यह पर्व फसलों की अच्छी पैदावार के लिए मनाया जाता है. इस दिन अनाज की पूजा की जाती है. 


Ram Navami 2024: 16 या 17 अप्रैल कब है राम नवमी, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व