Jau Ke Totke: हिंदू धर्म में जौ यानी यव का बहुत महत्व है. अधिकांश पूजा-पाठ व जज्ञ-अनुष्ठान में जौ को उपयोग में लाया जाता है. कई मांगलिक कार्य तो ऐसे भी होते हैं जो बिना जौ के संपन्न ही नहीं हो सकते हैं. शास्त्रों में जौ दान करने को स्वर्ण दान के बराबर माना गया है. जौ का इस्तेमाल टोटके या फिर कुछ उपायों के लिए भी किया जाचा है. टोटके से घर में सुख-शांति का प्रवेश होता है और मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है. आइए जौ के कुछ उपायों के बारे में जानते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जौ के टोटके जानिए (Jau Ke Totke)
घर में सुख और शांति का प्रवेश हो इसके लिए कुछ जौ के कुछ टोटके कर सकते हैं. पूर्णिमा या अमावस्या के दिन अग जौ का हवन करे तो घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और घर के बीमार सदस्य ठीक हो जाते हैं. 


रात में एक मुट्ठी जौ लेकर एक साफ लाल कपड़े में बांध लें और बिस्तर के नीचे सिरहने में रखें. यह काम सोने से ठीक पहले करना है. सुबह उठकर इस जौ को पशु-पक्षियों या जरूरतमंदों को दे दें. कर्ज से छुटकारा मिल जाएगा. 


अगर राहु के दुष्प्रभाव से कोई व्यक्ति बहुत अधिक परेशान हैं तो शनिवार को जौ, कोयला, कच्चा दूध, नारियल, तिल, तांबा के साथ ही दूर्वा लेकर उसको नदी में प्रवाहित दे. इससे राहु के अशुभ प्रभाव से तुरंत मुक्ति मिलेगी. शनिवार के दिन अगर कबूतर को जौ खिलाया जाए तो राहु-केतु का बुरा प्रभाव कर किया जा सकता है. इस टोटके को छुपकर करें. 


शास्त्रों में जौ का दान सोने के जैसा शुद्ध माना गया है इसे सच्चे मन से दान किया जाए तो धन की अथाह वृद्धि होती है. 


हर दिन भगवान विष्णु को यदि जौ अर्पित किया जाए तो बिगड़ काम बन सकते हैं. घर में समृद्धि आएगी और व्यक्ति अगले जन्म में भी धनवान ही पैदा होगा. 


घर में किसी भी तरह के मांगलिक कार्य में अगर कलश या मूर्ति के नीचे जौ के दाने रखे जाएं तो मां लक्ष्मी का घर में प्रवेश होता है. परिवार में सुख-शांति का माहौल बना रहता है. 


Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.


और पढ़ें- Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर इन 5 टोटके को करने से सुधर सकता है वैवाहिक जीवन, जिंदगीभर पति के साथ संबंध होंगे मधुर


Watch: सपा के पोस्टरों का कांग्रेस ने ऐसे दिया जवाब, यूपी में INDIA गठबंधन पर संकट गहराया