Buddha Purnima 2024: बुद्ध पूर्णिमा इस साल आज यानी 23 मई 2024 को मनाई जा रही है. मान्यता है कि वैशाख पूर्णिमा तिथि पर भगवान विष्णु बुद्ध अवतार लेकर धरती पर आए थे. इस दिन को बुद्ध जयंती के तौर पर भी मनाया जाता है. भगवान बुद्ध को इसी तिथि पर ज्ञान प्राप्ति हुई. वैशाख पूर्णिमा पर ग्रह नक्षत्रों की शुभ स्थिति होने से कई संयोग का निर्माण हो रहा है. व्रती को पूजा-पाठ करने से इस दिन दोगुना लाभ मिल सकता है. इस तिथि के शुभ संयोग और किए जाने वाले उपायों के बारे में आइए जानें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुद्ध पूर्णिमा 2024 मुहूर्त क्या है? (Buddha Purnima 2024 Muhurat)
वैशाख पूर्णिमा तिथि प्रारंभ - 22 मई 2024, शाम 06.47
वैशाख पूर्णिमा तिथि की समाप्ति - 23 मई 2024, रात 07.22
स्नान-दान का समय- सुबह 04.04 - सुबह 05.26
पूजा करने का समय - सुबह 10.35 - दोपहर 12.18
चंद्रोदय का समय - रात 07.12


और पढ़ें- Mangal Gochar 2024: मंगल गोचर बना रहा रुचक राजयोग, 40 दिन में सिंह, धनु समेत ये 4 राशि को मिल सकता है अथाह धन


और पढ़ें- Nautapa 2024: नौतपा के नौ दिन सूर्य देव धरती पर बरसाएंगे अंगारे, भयंकर गर्मी के होंगे ये दिन!


बुद्ध पूर्णिमा 2024 शुभ योग जानें (Buddha Purnima 2024 Shubh yoga)
शुक्र-सूर्य की युति 
वैशाख पूर्णिमा पर शिव योग, सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है और शुक्र-सूर्य की युति भी हो रही है जिससे शुक्रादित्य योग के साथ ही राजभंग योग बन रहा है. इस तिथि पर वृषभ राशि में गुरु-शुक्र की युति हो रही है जिससे गजलक्ष्मी राजयोग बन रहा है. गुरु और सूर्य की युति से इस तिथि पर गुरु आदित्य योग का बन रहा है. गजलक्ष्मी राजयोग में पर कुछ उपायकर धन, सौंदर्य, सफलता पाया जा सकता है. गुरु आदित्य योग पर जातक गुण-ज्ञान की प्राप्ति कर सकते हैं. 


बुद्ध पूर्णिमा पर 6 शुभ संयोग
शिव योग कब से कब तक- 23 मई 2024, दोपहर 12.12 - 24 मई 2024, सुबह 11.22
सर्वार्थ सिद्धि योग कब से कब तक- सुबह 09.15 - सुबह 05.26, 24 मई
राजभंग योग
गुरु आदित्य योग
गजलक्ष्मी राजयोग
शुक्रादित्य योग


बुद्ध पूर्णिमा के 3 अचूक उपाय (Vaishakh Purnima Upay)
बुद्ध पूर्णिमा की तिथि पर कच्चे दूध में चीनी-चावल को मिला लेंऔर इससे चंद्रमा को अर्घ्य दें. साथ में मंत्र का जाप करें- ऊं स्त्रां स्त्रीं स्त्रं स: चंद्रमसे नम: .
पूर्णिमा तिथि पर पीपल पर लक्ष्मी जी वास करती हैं. बुद्ध पूर्णिमा पर सूर्योदय के साथ ही पीपल में जल अर्पित कर आए और 7 बार परिक्रमा कर लें. धन की दिक्कत दूर होगी. 
पैसों की तंगी दूर करने के लिए 11 कौड़ियां हल्दी में रंगकर बुद्ध पूर्णिमा के दिन लक्ष्मी को चढ़ाएं फिर लाल कपड़े में इनको बांधकर धन स्थान पर अगले दिन रख दें.