Dhanteras 2023: धनतेरस पर मां लक्ष्मी, कुबेर और धन्वंतरि के मंत्रों का करें जाप, धन-धान्य से भर जाएगा घर
Dhanteras 2023 Mantras: आज धनतेरस है. आज के दिन कुबेर देव, मां लक्ष्मी और धन्वंतरि को इन मंत्रों से प्रसन्न करें.
Dhanteras 2023: धनतेरस के साथ पांच दिवसीय दीपोत्सव का पर्व शुरुआत हो चुकी है. हिंदू पंचाग के अनुसार, हर साल कार्तिक मास कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस मनाया जाता है. इस साल धनतेरस 10 नवंबर यानी आज मनाया जा रहा है. आज मां लक्ष्मी के साथ भगवान धन के देवता कुबेर और धन्वंतरि जी की पूजा का विशेष महत्व है. मान्यता है कि धनतेरस के दिन इन देवी-देवताओं की पूजा करने से सुख-समृद्धि एवं वैभव की प्राप्ति मिलती है.
मां लक्ष्मी के इन मंत्रों का करें जाप
1. लक्ष्मी बीज मंत्र
ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीभयो नमः॥
2. महालक्ष्मी मंत्र
ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद
ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नम:॥
3. लक्ष्मी गायत्री मंत्र
ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि,
तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् ॐ॥
भगवान कुबेर के इन मंत्रों का करें जाप (Dhanteras Kuber Mantra)
अष्टलक्ष्मी कुबेर मंत्र
ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं कुबेराय अष्ट-लक्ष्मी मम गृहे धनं पुरय पुरय नमः॥
अमोघ मंत्र
ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धनधान्याधिपतये
धनधान्यसमृद्धिं मे देहि दापय स्वाहा॥
धन प्राप्ति के मंत्र
ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नमः॥
पंच त्रिंशदक्षर मंत्र
ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धन धान्याधिपतये धनधान्या समृद्धि देहि दापय स्वाहा।।
अष्टाक्षर मंत्र
ॐ वैश्रवणाय स्वाहा:।।
भगवान धन्वंतरि का मंत्र (Dhanteras Dhanvantri Mantra)
1. ॐ नमो भगवते महासुदर्शनाय वासुदेवाय धन्वंतराये:
अमृतकलश हस्ताय सर्व भयविनाशाय सर्व रोगनिवारणाय
त्रिलोकपथाय त्रिलोकनाथाय श्री महाविष्णुस्वरूप
श्री धनवंतरी स्वरूप श्री श्री श्री औषधचक्र नारायणाय नमः॥
2. “ऊँ रं रूद्र रोगनाशाय धन्वन्तर्ये फट्।।”
3. ॐ वासुदेवाय विघ्माहे वैधयाराजाया धीमहि तन्नो धन्वन्तरी प्रचोदयात् ||
ॐ तत्पुरुषाय विद्महे अमृता कलसा हस्थाया धीमहि तन्नो धन्वन्तरी प्रचोदयात् ||
4. ओं धं धन्वन्तरये नमः।
5. ॐ धन्वंतराये नमः॥
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.
Chhath Puja 2023: छठ पूजा में भूलकर भी न करें ये काम, छठी मैया हो जाएंगी नाराज
Chhath Puja 2023: कब है छठ पूजा? जानें नहाय-खाय-खरना की डेट और शुभ मुहूर्त