Gold Keeping Tips: सुख-समृद्धि के लिए घर की इस दिशा में रखें सोना, इस उपायों से होने लगेगी धन की बारिश
Vastu Tips For Gold: वास्तुशास्त्र में दिशा को लेकर कई ऐसी बातें बताई गई हैं जिन को जीवन में उतारने से कई तरह के लाभ हो सकते हैं. आइए जानते हैं कि सोना घर की किस दिशा में रखें कि घर की आर्थिक स्थिति अच्छी हो जाए.
Gold Vastu Tips: वास्तुशास्त्र के अनुसार अगर घर में कुछ वस्तुओं को सही दिशा और जगह पर रखें तो इससे कई लाभ हो सकते हैं और इससे घर की आर्थिक स्थिति भी अच्छी होती जाती है. सकारात्मक परिणाम के लिए आपको वास्तु अनुसार कुछ विशेष चीजों को स्थान देना है और फिर आप ये देखकर हैरान हो जाएंगे कि आपके घर में धन की जैसे बारिश ही होने लगी है. घर में सुख और समृद्धि बढ़ती ही जा रही है. उन्हीं वस्तुओं में से एक हैं सोना जिससे बने आभूषणों को घर में रखने की सही दिशा आपको जरूर पता होना चाहिए ताकि आगे चलकर आर्थिक बेहतर हो न की खराब.
इस दिशा में रखें सोना
-घर में सोने के आभूषणों को दक्षिण-पश्चिम भाग में रखें. इस दिशा में सोने में वृद्धि होगी. घर की उत्तर-पश्चिम कोने में सोने को भूलकर भी न रखें.
-लॉकर रूम की दीवारों व फर्श को हमेशा पीले रंग से ही रंगे, भगवान कुबेर आकर्षित होंगे और धन-समृद्धि में बढ़ोतरी होगी.
- अलमारी या तिजोरी में सोने के आभूषण रखते हैं उसे ऐसी दिशा में रखें कि उसका दरवाजा उत्तर दिशा की ओर खुले.
-घर के उत्तर दिशा धन आभूषण रखना अति शुभ होता है.
- धन की प्राप्ति के लिए, शगुन व सौभाग्य को आकर्षित करने के लिए अगर लॉकर के सामने एक शीशा रखेंगे तो लाभ होगा.
- घर के लॉकर का दरवाजा अगर बाथरूम की ओर है तो धन हानि के अधिक आसार होंगे. इस ओर दरवाजा कतई न रखें.
सोना के उपाय
- सोना दान करना बहुत शुभ होता है, साधु-संत को सोना दान करने से घर की ओर सकारात्मक ऊर्जा आकर्षित होती हैं.
- सोना मिलना या खोना ये दोनों ही घटनाएं अशुभ मानी जाती हैं. अचानक सोना मिले तो इसे अपने पास न रखें. भारी आर्थिक नुकसान हो सकता है.
- सोना खरीदना है तो रविवार, सोमवार, मंगलवार व गुरुवार को सबसे अच्छा दिन होता है.
- सोना खरीदने के लिए कुछ और खास दिन को चुन सकते हैं- जैसे कि दीपावली, अक्षय तृतीया, पुष्य नक्षत्र, गुरु पुष्य इन दिनों में भी सोना खरीदना शुभ माना जाता है.