Happy Durga Puja 2024 Wishes: दुर्गा पूजा का वैसे तो पूरे भारत में विशेष महत्व रखता है लेकिन पश्चिम बंगाल (Bengal durga puja), असम, त्रिपुरा, ओडिशा से लेकर झारखंड और बिहार जैसे राज्यों में इस पर्व की धूम रहती है. बंगाली मान्यताओं के अनुसार दुर्गा पूजा में अपने पुत्र गणेश और कार्तिकेय के साथ  मां भवानी मायके आती हैं. शारदीय नवरात्रि के छठे दिन अश्विन शुक्ल षष्ठी तिथि यानी महा षष्ठी (Maha Shashti) से दुर्गा पूजा शुरू होती है और इसका समापन दशहरे के दिन यानी अश्विन शुक्ल दशमी को होता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

9 अक्टूबर 2024 से 5 दिवसीय दुर्गा पूजा (Durga Puja) उत्सव शुरू हो जाएगा. आइए इस शुभ मौके पर अपने साथियों और अपनों को कुछ विशेष मैसेज, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज भेजे ताकि उनके जीवन में सकारात्मकता आए. दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं देने के लिए इन विशेष संदेश को में से आप कोई एक चुन सकते हैं. 


नमो देवी महाविद्ये नमामि चरणौ तव ।
सदा ज्ञानप्रकाशं में देहि सर्वार्थदे शिवे।।
दुर्गा पूजा 2024 की शुभकामनाएं



जननी हैं मां दुर्गा,
वो हैं महाकाली,
द्वार पर उसके नहीं रहता,
किसी का दामन खाली.
दुर्गा पूजा की बधाई


नव दीप जले
नव फूल खिलें
नित नई बहार मिलें
दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर
आपको माता रानी का आशीर्वाद मिलें
शुभो दुर्गा पूजा


मां दुर्गा के कमल चरणों से महके आपका घर और द्वार
खुशियों और उम्मीदों से भर जाए आपका हर एक दिन और संसार
दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं



मां के द्वारा पर सभी शीश झुकाते
मिलता है चैन तेरे द्वार पे मैया
झोली भरके सभी है जाते
दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं


देवी के कदम आपके घर में आए
आप खुशहाली से भर जाएं
परेशानियां आपसे आंखें चुराए
दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं


आप और आपके परिवार के अच्छे स्वास्थ्य, धन और खुशी की है कामना
मां दुर्गा के इस पावन त्योहार की आपको शुभकामनाएं
शुभ दुर्गा पूजा


मां दुर्गा की आराधना में मन लगे,
हर घर में सुख-शांति बसे.
दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं आप सभी को,
जीवन में खुशियों की नदियां बहे.
शुभ दुर्गा पूजा


मां दुर्गा का पावन पर्व है आया,
साथ में ढेरों खुशियां लाया.
दुर्गा पूजा की मंगलकामनाएं सबको
आपके जीवन में रहे खुशियों का साया.
शुभ दुर्गा पूजा



मां का आशीर्वाद सदा साथ रहे,
जीवन में हो खुशियों की बरसात।
दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं आपको,
हर पल हो मंगल, हर दिन खास।
शुभ दुर्गा पूजा


और पढ़ें- Sharadiya Navratri 2024: नवरात्रि का व्रत तोड़ने से पहले भूलकर भी न करें ये गलतियां, अक्षय वरदान के लिए करें ये एक काम 


और पढ़ें- Durga Puja 2024 Date: दुर्गा पूजा 2024 कब से है? तारीख, समय कर लें नोट