Happy Janmashtami 2023: जन्माष्टमी 2023 (Janmashtami 2023) भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोंत्सव इस साल 6 सितंबर बुधवार को मनाया जाएगा. हालांकि कुछ लोग 7 सितंबर गुरुवार को भी जन्माष्टमी मनाएंगे क्योंकि इस बार अष्टमी तिथि दो दिन पड़ रही है. जन्माष्टमी को लेकर घरों और मंदिरों में तैयारी जोरों पर चल रही है.भगवान श्रीकृष्ण का जन्म द्वापर युग में हुआ था. भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ. जन्माष्टमी के त्यौहार को लेकर हर साल लोगों के मन में संशय रहता है. दरअसल शैव संप्रदाय के लोग इस बार बुधवार 6 सितंबर को जन्माष्टमी मनाएंगे और वैष्णव संप्रदाय के लोग गुरुवार 7 सितंबर को जन्माष्टमी का त्यौहार मनाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पलकें झुकेंऔर नमन हो जाए. 
मस्तक झुके और वंदन हो जाए. 
ऐसी नजर कहां से लाउं, मेरे कन्हैया
कि आपकी याद करूं औऱ दर्शन हो जाएं. 
हैप्पी जन्माष्टमी 2023


कृष्णा जिनका नाम गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्णा भगवान् को हम सब का प्रणाम,
हैप्पी जन्माष्टमी 2023


श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेवा, 
एक मात स्वामी सखा हमारे, 
हे नाथ नारायण वासुदेवा
हैप्पी जन्माष्टमी 2023


इस खबर को भी पढ़ें- सबसे ज्यादा मुसलमान किस देश में रहते हैं? जानकर हैरान रह जाएंगे आप


रूप बड़ा प्यारा है,
मुरली मनोहार ने सभी को भवसागर से बाहर निकाला है
कन्हैया जी मुझ पर भी करो कृपा
दर्शन देना मुझे, आपके चरणों में रहूं ऐसी हो कृपा
हैप्पी जन्माष्टमी 2023


मेरा आपकी कृपा से,
सब काम हो रहा है
करते हो तुम कन्हैया,
मेरा नाम हो रहा है 
पतवार के बिना है,
मेरी नाव चल रही है
बस होता रहे हमेशा,
जो कुछ भी हो रहा हैं
हैप्पी जन्माष्टमी 2023


देखो फिर जन्माष्टमी आयी है,
माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई है,
कान्हा की लीला है सबसे प्यारी,
वो दे तुम्हे दुनिया भर की खुशिया सारी
हैप्पी जन्माष्टमी 2023


राधा की भक्ति, मुरली की मिठास
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
आओ सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास
श्रीकृष्ण जन्‍माष्टमी 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं 


नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की
हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की
जन्‍माष्‍टमी 2023 की बधाई


Watch: वृषभ, सिंह और मीन राशि वाले रहें सावधान, जानें इस सप्ताह कैसा रहेगा सभी 12 राशि वालों का हाल