Sawan Wishes 2023: इस साल 4 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो रहा है और यह महीना 31 अगस्त तक चलने वाला है. 59 दिनों का सावन का महीने होने वाला है. 19 साल बाद ऐसा होगा कि सावन पर विशेष संयोग बन रहा है जब 8 सोमवार को व्रत रखे जा सकेंगे. सावन का पहला सोमवार जुलाई महीने की 10 तारीख को और अंतिम सोमवार 28 अगस्त होने वाला है. आइए सावन के लिए शुभ संदेश जान लें ताकि अपने परिवार और मित्रों को भेजा जा सके. ( Sawan Quotes and wishes 2023)


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Happy Sawan 2023 Wishes
1. आप पर शिव की बनी रहे छाया,
भोले बाबा पलट देंगे किस्मत की काया,
आपकी जिंदगी में मिले आपको वो सब 
जो भी आपने है चाहा 
सावन की शुभकामनाएं.


2. हैसियत मेरी छोटी है 
लेकिन मन मेरा शिवालय है
कर्म तो मैं करता हूं पर 
सर पर मेरे हाथ डमरूवाला का है
ॐ नमः शिवाय


3. शिव की भक्ति में अपार है शक्ति 
त्रिलोक में है जो हर ओर छाया 
मैं करता हूं उन शिव की भक्ति 


4. शिव की ज्योति से जीवन दमके 
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर पाए 
जीवन उसका खुशियों से महके 
हैप्पी सावन 2023


5. हाथ में डमरू है उनके
गले में काल नाग है
जिसकी महिमा अपरंपार 
वो हैं मेरे भोले नाथ
सावन सोमवार की शुभकामनाएं...


6. हारे हो अगर तुम दुनियादारी
तो आ जाओं भोले के द्वार 
सोई किस्मत जागेगी 
हो जाएगा तुम्हारा कल्याण
जय महाकाल


7. महांकाल के भक्तों सावन का संदेश 
अपनी ही मौज में रहना 
ना करना किसी से द्वेष 
शिव के भक्त प्रेम  आंसु पिया करते हैं
महाकाल के चरणो में जिया करते हैं
हैप्पी सावन सोमवार..


8. शिव की महिमा अपरंपार है,
शिव अपने भक्तों का बेड़ा पार करते हैं
जो बैठे शिव के चरणों में,
भोलेनाथ अपने भक्तों को खूब प्यार देते हैं. 
Happy Sawan Month 2023


9. शिव भक्त है तो व्यर्थ की चिंता मत कर तू 
नाम लिए जा बम बम भोले की 
बस करता था अपना कर्म तू 
शिव शिव ऊँ: नम: शिवाय


10. भोलेनाथ की बनी रहे आप पर कृपा 
पलट दें जो आपकी भाग्य 
आपकी जिंदगी हो खुशहाल 
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं


और पढ़ें- Guru Purnima 2023: गुरु पूर्णिमा का शुभ अवसर, इस तिथि का महत्व और गुरु की पूजा विधि अभी जान लें


और पढ़ें- Somvar Ke Upay: कर्ज में डूबे हैं? सोमवार को ये आसान और अचूक उपाय करने से मिलेगा लाभ


Sawan Somvar Vrat 2023: भगवान भोले को क्यों प्रिय है सावन का महीना, आखिर सोमवार को ही क्यों रखा जाता है व्रत ? जानिए