Holi 2024 Date: होली का पर्व रंगों और उत्सव से भरा होता है. इस पर्व पर लोग खुशियां मनाते हैं. इसके अलावा होली से पहले पड़ने वाली होलिका दहन का भी लोग इंतजार करते हैं. साल 2024 में होली और होलिका दहन का मुहूर्त और डेट कब है और ऐसी तमाम जानकारियां हम इस लेख में हासिल करेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

होली 2024 डेट (Holi 2024 Date)
नए साल में रंगों की होली 25 मार्च 2024 को खेली जाएगी है. वहीं इससे एक दिन पहले होलिका दहन 24 मार्च 2024 को है. होली के पहले दिन, सूर्यास्त के पश्चात, होलिका की पूजा कर उसे जलाया जाता है. होलिका पूजा का मुहूर्त काफी महत्वपूर्ण माना जाता है.


होलिका दहन 2024 मुहूर्त (Holi 2024 Muhurat)
फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि पर यानी साल 2024 के 24 मार्च की सुबह 09.54 मिनट पर शुरू हो रही है. इसके बाद अगले दिन यानी 25 मार्च 2024 को दोपहर के 12.29 मिनट पर खत्म भी हो जाएगी. 
होलिक दहन का समय - रात 11.13 - देर रात 12.07 (24 मार्च 2024)
अवधि 1 घंटा 14 मिनट


होलिका दहन 2024 पर भद्रा काल (Holi 2024 Bhadra kaal)
होलिका दहन के समय भद्रा काल एक बार जरूर चेक कर लें. फाल्गुन पूर्णिमा की शाम के समय गोधूलि बेला में भद्रा का प्रभाव यदि दिखता हो तो होलिका दहन न करें. साधक सहित उसका परिवार ऐसा करने से किसी संकट में फंस सकता है. साल 2024 में भद्रा का साया होलिका दहन के समय नहीं है.
भद्रा पूँछ - शाम 06.33 - रात 07.53
भद्रा मुख - रात 07.53 - रात 10.06


होलिका दहन की पूजा विधि (Holika dahan puja vidhi)
होलिका दहन के दिन पूर्व या उत्तर दिशा में होलिका के पास मुख करके बैठें. श्रीगणेश की पूजा सबसे पहले करें. सामग्री में रोली, अक्षत, बताशे, साबुत हल्दी के साथ ही गुलाल, नारियल आदि रखकर पूजा करें. तीन बार लकड़ियों पर कच्चा सूत लपेटते हुए ‘असृक्पाभयसंत्रस्तै: कृता त्वं होलि बालिशै:। अतस्त्वां पूजायिष्यामि भूते भूतिप्रदा भव।।’ इस मंत्र का जाप करें. जलती होली की सात बार परिक्रमा करते हुए चारों ओर जल चढ़ाते जाएं.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ZEEUPUK किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


और पढ़ें- Vastu Tips 2024: बाथरूम में आपने भी रखी ये चीजें? तुरंत हटा दें नहीं तो घर में होने लगेगा दरिद्रता का वास