Aaj Ka Rashifal 21 July 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है. हर राशि का स्वामी ग्रह होता है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है. आज 20 July 2024, रविवार है. ये दिन सूर्य देव को समर्पित माना जाता है. इस दिन इनकी विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. ऐसे में आइये जानते हैं कि आज किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


मेष राशि: मेष राशि के जातकों के लिए रविवार का दिन बढ़िया  रहने वाला है. आज नया वाहन खरीदने का सोच सकते हैं. आज प्रॉपर्टी में निवेश करना आपके लिए लाभदायक रहेगा.  धन एवं मान बढ़ेगा. आज किसी अतरंगी साथी के साथ सुखद समय व्यतीत होगा. 


वृषभ राशि: वृषभ राशि के लिए दिन  उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. बिजनेस में नरमी रहेगी. घर में बड़ों की सेहत का ध्यान रखे, किसी को आंखों की परेशानी हो सकती है. युवा अपने करियर पर ध्यान दें.


मिथुन राशि:  मिथुन राशि के जातको के लिए  दिन सही रहेगा. सेहत को लेकर परेशान रहेंगे, ध्यान रखें. जीवन साथी के साथ कहीं बाहर जा सकते हैं. छात्र अपनी पढ़ाई पर ध्यान देंगे. दोस्तों के साथ समय गुजारेंगे.


कर्क राशि: कर्क राशि के लिए  दिन  ठीक ठाक रहेगा. बिजनेस में मुनाफा हो सकता है. उधार दिए हुए पैसे वापस मिल सकते हैं. युवा अपने गुस्से पर काबू रखें, विवाद हो सकता है. घर से बाहर निकलें तो बड़ों का आशीर्वाद लें.


सिंह राशि: सिंह राशि वालों के लिए रविवार का दिन मिला जुला रहेगा. दोस्तों के साथ बाहर घूमने जाने का प्लान बनाएंगे. किसी रिश्तेदार की तरफ से खुशखबरी मिल सकती है.किसी मांगलिक कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने में व्यस्त रहेंगे. 


कन्या राशि: कन्या राशि वालों के लिए रविवार का दिन ठीक ठाक रहेगा.  कुछ पुराने काम पूरे हो सकते हैं. किसी दोस्त से मुलाकात हो सकती है. काम के सिलसिले में बाहर जाना हो सकता है.मजदूर वर्ग को रोजगार के लिए इधर से उधर भटकना पड़ सकता है. 


तुला राशि: तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन  सामान्य रहने वाला है. बिजनेस में दबाव रहेगा.  छोटे बच्चों के साथ आप कुछ समय खेलकूद में व्यतीत करेंगे. घर परिवार में किसी धार्मिक कार्य का आयोजन हो सकता है.


वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के लोगों के लिए दिन सही रहेगा. राजनीति से जुड़े हैं तो अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. संतान के करियर को लेकर परेशान रहेंगे. बिजनेस में नया करने का सोच सकते हैं.


धनु राशि: धनु राशि के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा. बिजनेस में आज मुनाफा हो सकता है. दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बनाएंगे. पिता के साथ समय गुजारें. सेहत ठीक रहेगी.  अटका धन वापस मिल सकता है. आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा. 


मकर राशि: मकर राशि वालों के लिए दिन मध्यम रहेगा. आज बिजनेस नरम रहेगा. आज कुछ काम बनते-बनते रह जाएंगे. युवा अपने गुस्से पर काबू रखें.आज स्वास्थ्य में कोई विशेष परेशानी नहीं होगी.


कुंभ राशि: कुंभ राशि वालों कि  लिए दिन साधारण रहेगा. खर्चे ज्यादा होंगे, ध्यान से चलें.  परिवार में कुंवारों के लिए विवाह के संबंध आ सकते हैं. परिवार के साथ बाहर घूमने की योजना बनाएंगे. लव लाइफ में तनाव हो सकता है.


मीन राशि:मीन राशि के लोगों के लिए आज  दिन अच्छा रहेगा. गाड़ी खरीदने का सोच सकते हैं. गाड़ी ध्यान से चलाएं,चोट की संभावना है. छात्र अपनी पढ़ाई  पर ध्यान दें. ससुराल की तरफ से कोई खबर आ सकती है.


Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.