August 2023 Grah Gochar: अगस्त में 3 बड़े ग्रहों की बदलेगी चाल, इन तीन राशियों पर पड़ेगा असर
August 2023 Grah Gochar: ज्योतिषशास्त्र में ग्रहों की चाल बदलने को बेहद अहम माना जाता है. 18 अगस्त को मंगल और शुक्र की चाल बदल जाएगी. ज्योतिषशास्त्र में मंगल और शुक्र को विशेष स्थान दिया गया है.
August 2023 Grah Gochar: अगस्त 2023 में तीन ग्रहों के गोचर से सभी राशियों पर असर होगा. अगस्त में शुक्र का गोचर, व्रकी शुक्र का अस्त- उदय होना अहम माना जा रहा है. खास बात है कि इसी महीने में सूर्य और मंगल का गोचर भी होगा.
शुक्र अस्त 2023
3 अगस्त 2023 को रात 07.37 को शुक्र वक्री अवस्था में कर्क राशि में ही अस्त होंगे. शुक्र 16 दिन तक अस्त रहेंगे.
शुक्र गोचर 2023
अगस्त में ग्रह गोचर की शुरुआत सुख, विलासता और धन के कारक ग्रह शुक्र के गोचर से होगी. 7 अगस्त 2023 को सुबह 10.37 मिनट पर कर्क में प्रवेश करेंगे. सूर्य गोचर 2023 - 17 अगस्त 2023 को दोपहर 01.44 मिनट पर ग्रहों के राजा सूर्य सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य एक राशि में एक महीने तक विराजमान रहते हैं.
मंगल गोचर 2023
18 अगस्त 2023 को शाम 04.12 मिनट पर मंगल का कन्या राशि में गोचर होगा.
शुक्र उदय 2023 - 19 अगस्त 2023 को सुबह 05.22 मिनट शुक्र उदय हो रहे हैं. शुक्र के उदित होने पर कई राशियों को धन लाभ होगा साथ ही नौकरी और व्यापार में तरक्की होगी. इन सभी ग्रहों की बदलती गति मेष, कन्या, वृषभ और सिंह राशि के जीवन में धन और नौकरी में सफलता लाएगी.
ज्योतिषशास्त्र में ग्रहों की चाल बदलने को बेहद अहम माना जाता है. 18 अगस्त को मंगल और शुक्र की चाल बदल जाएगी. ज्योतिषशास्त्र में मंगल और शुक्र को विशेष स्थान दिया गया है. मंगल को सभी ग्रहों का सेनापति कहा जाता है तो शुक्र देव धन के कारक ग्रह हैं. 18 अगस्त को मंगल कन्या राशि में प्रवेश करेंगे और शुक्र कर्क राशि में उदय हो जाएंगे. मंगल और शुक्र की चाल बदलते ही कुछ राशि वालों का भाग्योदय हो जाएगा तो कुछ राशि वालों को सावधान रहने की आवश्यकता है. मंगल और शुक्र की चाल बदलने से कैसा रहेगा सभी राशियों का हाल.
मेष
जीवन को संयमित बनाएं रखें. गुस्सा न करें. बौद्धिक गतिविधियों से आर्थिक समृद्धि आएगी. जॉब बदलने के योग बन रहे हैं
वृष राशि
मन थोड़ा विचलित रहेगा. कारोबार में कठिनाई आ सकती है. इनकम में कमी व खर्च अधिक की स्थिति हो सकती है. आय में वृद्धि होगी.
मिथुन राशि
आत्मविश्वास को मजबूत बनाएं. मन परेशान हो तो धैर्य का परिचय दें. व्यर्थ के क्रोध व वाद-विवाद से बचें. नौकरी में स्थान परिवर्तन हो सकता है.
Watch: 10 साल बाद भिखारी जैसी हालत में मिला पति, सड़क पर बच्चे की तरह पत्नी करने लगी दुलार