Rashifal Ke Mantra : ज्योतिषशास्त्र में कुल 12 राशियां बताई गई हैं. यदि जातक अपनी राशि के अनुसार सही उपाय करता है तो उसकी कई दिक्कतें आसानी से दूर हो सकती हैं. भाग्योदय में आ रही बाधाओं से मुक्ति मिल सकती है. ज्योतिष के जानकारों का कहना है कि अनुसार राशि के हिसाब से मंत्र जाप करने से मनोकामनाएं पूरी हो सकतीं हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे करें मंत्र जाप
मंत्र जाप करने के लिए घर के मंदिर में भगवान की पूजा करें. पूजा में हार-फूल, प्रसाद सहित अन्य सामग्री भगवान की प्रतिमा को चढ़ाएं. इसके बाद स्वच्छ आसन पर बैठकर मंत्र का जाप 108 बार करें. ध्यान रहे आपका आसान भगवान के आसान से ऊंचा न रहे.


राशि और उनके लिए मंत्र...


मेष राशि : इन लोगों को हनुमान के मंत्र 'ऊँ हनुमते नम:' का जाप करना चाहिए.


वृषभ राशि : इस राशि के लोगों को मां दुर्गा की विशेष पूजा करनी चाहिए और मंत्र - 'देहि सौभाग्यं आरोग्यं देहि में परमं सुखम्‌'. रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषो जहि॥ का जाप करना चाहिए.


मिथुन राशि : इन लोगों को गणेशजी की पूजा करनी चाहिए। 'ऊँ गं गणपतये नम:' मंत्र का जाप करना चाहिए.


कर्क राशि : इस राशि के लोग शिवलिंग के सामने बैठकर 'ऊँ नम: शिवाय' मंत्र का जाप करें.


सिंह राशि : सिंह राशि वाले लोगों को 'ऊँ सूर्याय नम:' मंत्र का जाप 108 बार करना चाहिए.


कन्या राशि : जिन लोगों की राशि कन्या है, उन्हें गणेशजी के सामने बैठकर 'श्री गणेशाय नम:' मंत्र का जाप करना चाहिए.


तुला राशि : यदि आपकी राशि तुला है तो हर दिन देवी लक्ष्मी के मंत्र 'ऊँ महालक्ष्म्यै नमः' जाप करेंगे तो सभी समस्याएं दूर हो सकती हैं.


वृश्चिक राशि : आप प्रति दिन हनुमानजी का ध्यान करते हुए 'ऊँ रामदूताय नम:' मंत्र का जाप करें.


धनु राशि : इन लोगों को भगवान विष्णु की विशेष पूजा करनी चाहिए. ये लोग 'ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय' का जाप करेंगे तो सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं.


मकर राशि : इन लोगों को शनिदेव के मंत्र 'ऊँ शं शनैश्चराय नम:' मंत्र का जाप करना चाहिए.


कुंभ राशि : इस राशि के लोगों को हनुमान चालीसा का पाठ दिन में एक बार अवश्य पाठ करें. 


मीन राशि : जिन लोगों की राशि मीन है, उन्हें 'ऊँ नमो नारायण' का जाप करना चाहिए.


Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.