Dussehra 2023: बुराई पर अच्छाई की जीत को दशहरा या विजयादशमी (Vijayadashmi 2023) के त्योहार के रूप में मनाया जाता है. दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन मां दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था. यह हर साल अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन मनाया जाता है. भगवान श्रीराम ने (Lord Ram) इसी दिन रावण का वध किया था. इस लेख में जानते हैं इस साल दशहरा का त्योहार का  कब मनाया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिवाली से पहले घर से निकाल फेंके ये अशुभ पौधे, इनमें होता है प्रेत आत्मा का साया!


कब मनाया जाएगा दशहरा?
दशहरा पर रावण दहन के लिए प्रदोष काल मुहूर्त सबसे उत्तम माना जाता है.हिंदू पंचांग के अनुसार अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि की शुरुआत 23 अक्टूबर 2023 को शाम 05.44 मिनट से 24 अक्टूबर 2023 को दोपहर 03.14 मिनट तक रहेगी. पंचांग के अनुसार इस साल विजयादशमी का पर्व 24 अक्टूबर 2023 को मनाया जाएगा. इस दिन  शाम को 06:35 से लेकर 08:30 के बीच में रावण दहन किया जाएगा.


दशहरा पर शस्त्र पूजन मुहूर्त 
दशहरा से एक दिन पहले शस्त्र पूजन किया जाता है. भगवान राम ने भी रावण का वध करने से पहले देवी दुर्गा और शस्त्र का पूजन किया था. दशहरे पर विजय मुहूर्त पूजन के लिए  श्रेष्ठ है. इस दिन विजय मुहूर्त दोपहर 02.04 से दोपहर 02.49 मिनट तक रहेगा.  दशहरे पर शस्त्र पूजन 23 अक्टूबर 2023-दोपहर 01.58 से दोपहर 02.43 मिनट तक शुभ मुहूर्त है.


Guru Vakri 2023: अगले 118 दिन तक देवगुरु बृहस्पति चलेंगे उल्टी चाल, इन तीन राशियों की होगी बल्ले-बल्ले


दशहरा का महत्व (Importance of Dussehra)
दशहरा जिसे विजय दशमी भी कहते हैं यह पर्व अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को आता है. विजयदशमी यानी दशहरा नवरात्रि खत्म होने के अगले दिन मनाया जाता है. दशहरा का पर्व असत्य की सत्य पर जीत का पर्व है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान राम ने रावण का वध करने से पहले 9 दिनों तक मां दुर्गा की उपासनी की थी और 10वें दिन रावण का वध किया था.


Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.


Shardiya Navratri 2023: कब से शुरू होंगे शारदीय नवरात्रि, नोट कर लें तारीख और घटस्‍थापना का शुभ मुहूर्त