Mangal Gochar 2023 Effect: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर महीने कुछ ग्रहों का गोचर सभी राशियों के लोगों के जीवन को प्रभावित करता है. पंचाग के मुताबिक अगस्त में कई बड़े ग्रह गोचर करने जा रहे हैं. ऐसे में 18 अगस्त को मंगल कन्या राशि में गोचर करने जा रहे हैं. आपको बता दें कि मंगल का अर्थ शुभ माना गया है. अगर किसी जातक की कुंडली में मंगल मजबूत स्थिति में है, तो उस दौरान व्यक्ति के आत्मविश्वास और साहस में  वृद्धि होती है.  18 अगस्त 2023 को दोपहर 03:14 बजे कन्या राशि में गोचर करेंगे. कुछ राशियों के लिए  ये गोचर भाग्यशाली साबित हो रहा है. इस लेख में जानते हैं कौन सी हैं वो राशियां..


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Malmas Amavasya: 15 या 16 अगस्त, जानें किस दिन खत्म हो रहा मलमास? पितृ दोष से मुक्ति के लिए करें ये उपाय
कर्क राशि


कर्क राशि के लोगों के  मंगल एक योगकारक ग्रह है क्योंकि यह आपके केंद्र और त्रिकोण भाव, पांचवें और दसवें भाव को कंट्रोल करता है. अब यह आपके तीसरे भाव में गोचर कर रहा है. तीसरा भाव आपके भाई-बहनों, शौक, छोटी  यात्राएं और संचार कौशल का प्रतिनिधित्व करता है.  इसलिए मंगल आपके लिए एक योगकारक ग्रह है, तीसरे घर में इसका गोचर आपको नई ऊर्जा, साहस  देगा.   जो जातक डिजिटल मीडिया, वकील जैसे संचार  जैसे कामों से जुड़े  हैं, उन्हें मंगल के कन्या राशि में गोचर के दौरान अच्छा अनुभव मिलेगा.


वृश्चिक राशि
कर्क जातकों की तरह मंगल का गोचर इन राशि के लोगों के लिए एक अनुकूल हालात पैदा करेगा. आपकी इच्छाएं पूरी होंगी. अपने लिए एक मजबूत नेटवर्क बनाएंगे. आपको अपने परिजनों का भी समर्थन मिलेगा.  वृश्चिक राशि के जो जातक किसी बीमारी से पीड़ित हैं, उन्हें मंगल के कन्या राशि में गोचर के दौरान अपने स्वास्थ्य में सुधार का अनुभव होगा. आप अपनी वाणी पर कंट्रोल करें. जो लोग जीवन में अपनी बेहतरी के लिए ऋण लेने के इच्छुक हैं उन्हें  मिलेगा. 


Shiv Puran: ऐसे हुई थी शिवलिंग की उत्पत्ति और इसलिए होती है पूजा, जानें इससे जुड़ी पौराणिक कथा?


 


धनु राशि
धनु राशि के लोगों के लिए बिजनेस में बदलाव होगा. आपके लिए कई व्यावसायिक यात्राओं का योग बना रहा है. विदेश में नौकरी के मौके मिल सकते हैं.  धनु राशि के छात्र किसी प्रोफेशनल कोर्स में दाखिला ले सकते हैं जो भविष्य में उनके लिए फायदेमंद साबित होगा.   कन्या राशि के छात्रों की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न कर सकती है. मंगल का यह गोचर आपको अपने व्यवसाय की बेहतरी के लिए आगे ले जाने के लिए अधिक आत्मविश्वास और ऊर्जा से भरपूर बनाएगा.


मकर  राशि 
मकर राशि वाले जातकों के लिए सेहत के लिहाज से यह गोचर अच्छा रहेगा.  मंगल के कन्या राशि में गोचर के दौरान, आप घर पर हवन, सत्यनारायण कथा जैसी आध्यात्मिक गतिविधियां करने या तीर्थयात्रा पर जाने या धर्म के लिए कोई दान करने पर भी पैसा खर्च करेंगे. कुल मिलाकर ये गोचर आपके लिए अच्छा रहेगा.  आपको संचार में आत्मविश्वासी और गतिशील बनाएगा. इन दिनों आपको अपने व्यवहार और वाणी पर नियंत्रण रखना है.


Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.


August 2023 Grah Gochar: अगस्त में बदलेगी शुक्र-मंगल समेत इन 4 प्रमुख ग्रहों की चाल, ग्रह का गोचर लाएगा बड़ा बदलाव


Watch: पाकिस्तान की हुई अंजू ने बताया कैसे हुआ उसे नसरुल्लाह से प्यार, देखें अंजू का पूरा 'डर्टी गेम'