Aaj Ka 2024 Rashifal: मेष और कन्या राशि के सामने आ सकती हैं ये बड़ी चुनौतियां, पढ़ें आज का राशिफल

Aaj Ka 2024 Rashifal 7 May 2024: वैदिक ज्योतिषशास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है. हर राशि का स्वामी ग्रह होता है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है. आज 7 मई, दिन सोमवार है.

पद्मा श्री शुभम् Tue, 07 May 2024-4:00 am,
1/13

मेष दैनिक राशिफल

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)- आज का दिन कठिनाइयों भरा बीत सकता है. पुराना रोग उभरने के आसार है. काम की अधिकता से मानसिक तनाव बढ़ सकता है. किसी काम को करने से पहले सलाह ले लें. आसपास रह रहे शत्रुओं को पहचानना होगा. रोड़ा अटकाने की कोशिशों को नाकाम करने पर काम कर सकते हैं.

2/13

वृषभ दैनिक राशिफल

वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)- आज नई संपत्ति की खरीदारने का मौका मिल सकता है. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बीतेगा. संतान के मन से उलझन दूर होगी. कोई साथी बीच में दरार पैदा कर सकता है. काम को लेकर अपने मित्र से मदद ले सकते हैं. कोई पुराना वाद विवाद बड़ा रूप ले सकता है. लंबे समय से रुका काम आज पूरा हो सकता है.

3/13

मिथुन दैनिक राशिफल

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)- आज का दिन तरक्की के नए-नए मार्ग लेकर आया है. काम को लेकर लापरवाही न बरतें. योजना के अनुसार ही काम करें. सफलता मिलने के पूरे आसार हैं. कोई संपत्ति संबंधित विवाद आज और उलझ सकता है. किसी काम को लेकर आपको पिताजी से बहस हो सकती है. कार्यक्षेत्र में सतर्क रहें. 

 

4/13

कर्क दैनिक राशिफल

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)- आज नए काम की शुरुआत करने का अच्छा मौका है. परिवार में किसी सदस्य के साथ अच्छा समय बीतेगा. नौकरी की तलाश खत्म होगी. कोई बेहतर अवसर आज हाथ लग सकता है. अजनबी पर भरोसा करने से नुकसान हो सकता है. कोई भी राज किसी दूसरे के साथ बांटने से पहले सौ बार सोच लें.

5/13

सिंह दैनिक राशिफल

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)- आज का दिन राजनीति में कार्यरत लोगों के लिए बेहतर रहने वाला होगा. काम से आज आपको एक नई पहचान मिलेगी. किसी से धन उधार लेने से बचें. समस्या का समाधान मिलने के आसार हैं. परिवार में कोई बड़ा सदस्य आपके लिए नए रास्ते खोलेगा. साथियों का खूब साथ मिलेगा. बड़े पद की आज प्राप्ति हो सकती है.

6/13

कन्या दैनिक राशिफल

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)- आज का दिन खुशखबरी लेकर आएगा. परिवार में संतान की तबियत खराब हो सकती है. नई नौकरी के लिए आपको अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है. विवाह की बात आज पक्की होने के आसार हैं. छोटे बच्चों के लिए उपहार लेकर जाना शुभ होगा. आप बिजनेस को लेकर अधिक परेशान हो सकते हैं. 

7/13

तुला दैनिक राशिफल

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)- आज का दिन नुकसानदायक साबित हो सकता है. कुछ कठिनाइयों का आज सामना करना पड़े तो निराश न हों. बड़ी डील फाइनल हो सकती है लेकिन सलाहकार से पहले बात कर लें. किसी मित्र के लिए रुपयों का इंतजाम करने के लिए कर्ज लेना पड़ सकता है. छोटों की गलतियों को माफकर बड़प्पन दिखाएं. 

8/13

वृश्चिक दैनिक राशिफल

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)- आज का दिन कुछ नए लोगों से मिलनेजुलने वाला साबित होगा. अचानक यात्रा करनी पड़ सकती है. बिजनेस में बदलाव अच्छा साबित हो सकता है. जीवनसाथी के साथ भविष्य की नई योजनाएं बना सकते हैं. किसी बड़ी योजना में धन लगाने का समय है. मेहनत करने से पीछे न हटें, धैर्य बनाए रखें. 

9/13

धनु दैनिक राशिफल

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)- आज का दिन घर की साज सज्जा करने में बीतेगा. घर पर अधिक ध्यान देना होगा. कोई नुकसान होने की संभावना है. परिवार के बड़े सदस्यों से बातचीत करने में समय बीतेगा. किसी भी काम में जल्दबाजी न करें. छोटी बात को लेकर गुस्सा न करें. आज पुराने दोस्त के पास से बुरी सूचना मिल सकती है. 

10/13

मकर दैनिक राशिफल

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)- आज का दिन सोच समझकर आगे चलने का है. दूसरों के काम पर अधिक ध्यान न दें. संतान की संगति पर विशेष ध्यान देना होगा. नए मेहमान का आगमन घर में हो सकता है. पूजा पाठ आदि का आयोजन घर में हो सकता है. किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने से लाभ हो सकता है.

11/13

कुंभ दैनिक राशिफल

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)- आज का दिन फलदायक रहने वाला है. योजना में बहुत विचार कर धन लगाएं.पैसे डूबने या धन हानि की संभावना है. कोई पुराना रोग उभरे तो डॉक्टर को दिखाएं. कार्यक्षेत्र में काम की सराहना हो सकती है. दफ्तर में पुराने काम को लेकर पूछताछ हो सकती है. आपके जीवन में समस्या आ सकती है. 

12/13

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)- आज का दिन खुशियों भरा बीत सकता है. प्रमोशन मिलने से काम भी बढ़ सकता है. माताजी को लेकर ननिहाल पक्ष में मेल बढ़ने की संभावना है. किसी बात को लेकर बड़ों से कहासुनी हो सकती है. ऑफिस में मनमर्जी चलाने से बचें. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बीतेगा. सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है.

13/13

डिस्क्लेमर

यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धार्मिक ग्रंथों और माध्यमों पर आधारित है. किसी भी जानकारी को मानने से पहले अपने विशेषज्ञ की सलाह ले लें. ये सभी एआई से निकाले गए हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link