According Shakun Shastra: कुत्ते की ये हरकत बताती है कि जमीन में गड़ा हुआ है खजाना, जानें कुत्ते से जुड़े शकुन अपशकुन

शकुन शास्त्र के अनुसार, कुत्ता हमें भविष्य में होने वाली घटनाओं का संकेत देता है. इन संकेतों समझने से बहुत फायदा हो सकता है.

संदीप भारद्वाज Jan 24, 2024, 23:05 PM IST
1/15

According Shakun Shastra

कुत्ते की ये हरकत बताती है कि जमीन में गड़ा हुआ है खजाना, जानें कुत्ते से जुड़े शकुन अपशकुन 

 

2/15

According Shakun Shastra

शकुन शास्त्र के अनुसार, कुत्ता हमें भविष्य में होने वाली घटनाओं का संकेत देता है. इन संकेतों समझने से बहुत फायदा हो सकता है. 

3/15

According Shakun Shastra

जिस घर में कुत्ता बहुत देर तक गोबर, मल, मांस या आकाश की तरफ देखता रहता है उस घर में सुन्दर कन्या या सुन्दर बहू आती है और धन बढ़ता है. 

4/15

According Shakun Shastra

किसी रोगी के सामने कुत्ता बार बार आकर अपनी पूंछ या छाती को चाटता है तो रोगी जल्दी ठीक नहीं होता. 

5/15

According Shakun Shastra

शकुन शास्त्र के अनुसार कुत्ता एक ही जगह पर कई बार सिर रगड़े तो उस स्थान पर गड़ा हुआ धन होने की संभावना होती है. 

6/15

According Shakun Shastra

किसी व्यवसाय में पैसा लगाने लगाने जा रहे हैं और अपनी दाईं तरफ कुत्ता मैथुन करता हुआ दिखाई दे तो व्यवसाय में तेजी से लाभ होता है. 

7/15

According Shakun Shastra

कुत्तों का समूह किसी एक दिशा में मुंह करके भौंकता है तो उस दिशा में लोगों पर संकट आता है या आपसी लड़ाई होती है. 

8/15

According Shakun Shastra

कुत्ता बांए घुटने को सूंघता हुआ दिखाई दे तो आपको आने वाले दिनों में आर्थिक लाभ होगा. 

9/15

According Shakun Shastra

किसी पुरुष को रास्ते में कुत्ता दांया घुटना सूंघता दिखाई दे तो पत्नी से रिश्ते बिगड़ते हैं और विवाद होता है.

10/15

According Shakun Shastra

अगर घर के सामने कुत्ता दाईं जांघ को सूंघता दिखाई दे तो दोस्तों से झगड़ा होता है और आपसी बोलचाल बंद हो जाती है.  

11/15

According Shakun Shastra

रास्ते में अचानक कुत्ता किसी के आगे आकर बेवजह गुर्राए, भौंके या चक्कर काटने लगे तो पैसों का नुकसान होता है. 

12/15

According Shakun Shastra

चारपाई के नीचे कुत्ता भौंकता है तो उस चारपाई पर सोने वाला जल्दी ही बीमार पड़ सकता है या कोई और मुश्किल आ सकती है. 

13/15

According Shakun Shastra

यात्रा के दौरान किसी को कुत्ता मुंह में रोटी, पूरी या अन्य कोई शाकाहारी खाना पकड़े हुए दिखाई दे तो यात्रा शुभ होती है और धन लाभ होता है. 

14/15

According Shakun Shastra

अगर यात्रा पर जाते समय कुत्ता बांई तरफ से आपके साथ साथ चले तो आपको इस यात्रा से धन लाभ होगा और किसी महिला से दोस्ती भी हो सकती है.

15/15

Disclaimer

इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link