Bhaum Pradosh Vrat 2024: भौम प्रदोष व्रत पर करें ये अचूक उपाय, मंगल दोष से मिलेगी मुक्ति, मिलेगा कर्ज से छुटकारा
Bhaum Pradosh Vrat 2024: प्रदोष व्रत के दिन शिवजी की आराधना की जाती है. भक्त इस व्रत को सच्चे मन से रखें तो उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
पहला प्रदोष व्रत
जनवरी 2024 में पहला प्रदोष व्रत 9 जनवरी, मंगलवार को है. मंगलवार के दिन व्रत पड़ने की वजह से इसे भौम प्रदोष व्रत भी कहा जाएगा.
दूसरा प्रदोष
वहीं साल 2024 के जनवरी के महीने में ही दूसरा प्रदोष व्रत 23 तारीख, मंगलवार को पड़ रहा है.
कर्ज मुक्ति
भौम प्रदोष व्रत के दिन किए जाने वाले कर्ज मुक्ति लेकर शीघ्र विवाह के उपाय जानें
त्रयोदशी तिथि
पंचांग के अनुसार त्रयोदशी तिथि जब मंगलवार के दिन पड़ती है तो उसको भौम प्रदोष व्रत के तौर पर जानते हैं.
11 बार शिव चालीसा
भौम प्रदोष वाले दिन अगर शिवलिंग पर केसर मिश्रित जल अर्पित करें, 11 बार शिव चालीसा व 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें तो कर्ज से मुक्ति मिल जाती है.
विवाह में अड़चने
भौम प्रदोष व्रत पर अगर मंगलदेव के 21 नामों का जाप करें तो मंगल दोष शांत होने लगता है और विवाह में अड़चने भी दूर होती हैं. शीघ्र विवाह के योग बनते हैं.
गाय को मीठी रोटी खिलाएं
भौम प्रदोष व्रत के दिन सुबह के समय गाय को मीठी रोटी खिलाएं तो पति की आयु लंबी होती है. हनुमान जी और शिवजी पति की हर समस्या को दूर करते हैं.
शिवलिंग पर बेलपत्र
भौम प्रदोष व्रत के दिन अगर शिवलिंग पर बेलपत्र व हनुमान जी को बूंदी का प्रसाद अर्पित करें तो बुरी आर्थिक स्थिति से राहत मिलती है.
बूंदी के प्रसाद
ऐसा भी कर सकते हैं कि हनुमान जी को चढ़ाएं गए बूंदी के प्रसाद को बंदरों को खिलाएं और गरीबों में बांट दें. आर्थिक तंगी दूर होगी.
ऋण मोचन मंगल स्तोत्र का पाठ
हनुमान जी शिवजी के रुद्रावतार हैं. भौम प्रदोष व्रत वाले दिन अगर भक्त ऋण मोचन मंगल स्तोत्र का पाठ करें तो धन आगमन के अनेक रास्ते खुलते हैं.