Shani Gochar 2025: शनि साढ़ेसाती और ढैय्या इन राशियों पर ढाएगी कहर, 2025 में शनि गोचर मचाएगा ग्रहों में हलचल
2025 में शनि गोचर से कुछ राशियों से साढ़ेसाती और ढैय्या खत्म होने वाली है, तो कुछ राशियों में इसकी शुरुआत होगी. आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में.
Shani Gochar 2025: वैदिक ज्योतिष की मानें तो शनि किसी भी राशि में करीब ढाई साल के लिए विराजमान रहते हैं. फिर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं. सूर्य से छठा ग्रह और गुरु ग्रह के बाद सौरमंडल का दूसरा सबसे बड़ा ग्रह शनि हैं, जो राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. इससे आने वाले साल में कुछ राशियों के लिए खास तो कुछ के लिए परेशानी भरा रहने वाला है.
साढेसाती और ढैय्या
ज्योतिष के जानकारों की मानें तो शनि गोचर की वजह से 2025 में कुछ राशियों को साढेसाती और ढैय्या से मुक्ति मिलेगी. तो वहीं 3 राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या शुरू हो जाएगी. आइए जानते हैं किन राशियों को मिलेगी मुक्ति और किस पर घिरेंगे संकट के बादल?
शनि गोचर 2025
वैदिक ज्योतिष के मुताबिक, जैसे ही शनि गोचर करते हैं वैसे ही कुछ राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या शुरू हो जाती है तो कुछ राशियों पर इसका असर खत्म हो जाता है. इस बार 29 मार्च 2025 को स्वराशि कुंभ से शनि ग्रह निकलकर गुरु की राशि मीन में प्रवेश करेंगे. इससे तीन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या शुरू होगी.
शनि की साढ़ेसाती
ज्योतिष के जानकारों की मानें तो आने वाले साल में शनि गोचर से मेष राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती शुरू होगी. मीन राशि पर दूसरे चरण की साढ़ेसाती होगी. इसके अलावा कुंभ राशि वालों पर तीसरे और अंतिम चरण पर शनि की साढ़ेसाती रहेगी. वहीं, मकर राशि वालों के लिए साढ़ेसाती खत्म हो जाएगी.
शनि की ढैया
ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक, कर्मफलदाता शनि देव के मीन राशि में प्रवेश करने से वृश्चिक राशि की ढैया समाप्त हो जाएगी. वहीं, धनु राशि, कर्क राशि और सिंह राशि पर शनि की ढैय्या शुरू हो जाएगी. जिससे उनके लिए मुश्किलों से भरा दौर शुरू हो जाएगा.
कब तक होते हैं परेशान?
ज्योतिष के जानकारों की मानें तो शनि की साढ़ेसाती 07.05 साल तक चलती है. इसे तीन चरणों में बांटा गया है जो ढाई-ढाई के होते हैं. ऐसे मान्यता है कि किसी भी राशि पर जीवन में दो बार साढ़ेसाती लगती है. ऐसे में उन्हें कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
साढ़ेसाती के दौरान क्या करें?
कहा जाता है कि जब साढ़ेसाती लगता है तो व्यक्ति को शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा-अर्चना और तेल का दीपक जलाना चाहिए. इसके साथ ही शनिवार के दिन शिवलिंग पर काले तिल को दूध में मिलाकर अभिषेक करने से परेशानियां कम होती हैं.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.