Shani Jayanti 2024: इस दिन शनि देव करेंगे क्षमा, साढ़ेसाती-ढैय्या से भी राहत, इन 5 राशि वाले करें ये उपाय

Jeth Amavasya Upay: कुछ दिनों में जेठ माह शुरू हो जाएगा. इस माह में शनिदेव को खुश करना आसान होता है, ऐसी मान्यता है. शनि न्याय करते हैं और इसके कभी कभी जातक को कष्ट भी झेलना पड़ जाता है. (Shani Jayanti 2024)

पद्मा श्री शुभम् Tue, 21 May 2024-8:50 am,
1/8

जेठ अमावस्या

जेठ अमावस्या के दिन यानी 6 जून को शनि जयंती मनाई जाएगी. इस तिथि पर शनि देव को प्रसन्न करने के लिए सबसे शुभ माना गया है.

2/8

बुरा समय

वर्तमान में 5 ऐसी राशि हैं जिन पर शनि की टेढ़ी नजर है. उन राशि वालों का समय अभी के लिए बुरा चल रहा है. शनि जयंती के दिन अगर कुछ उपाय किए जाए तो बुरा समय अच्छे में बदला जा सकता है.   

3/8

संघर्ष का सामना

12 राशियों में जिन 5 राशियों पर शनि की टेढ़ी नजर है उन राशियों के जातक पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या प्रभावी है, जिससे जातक को संघर्ष का सामना करना पड़ रहा है.   

4/8

कुंभ राशि में शनि देव विराजमान

वर्तमान में कुंभ राशि में शनि देव विराजमान हैं और इस तरह मकर, कुंभ व मीन पर साढ़ेसाती प्रभावी है. कर्क व वृषभ राशि के जातक पर शनि की ढैय्या प्रभावी है.  

5/8

शनि की कुदृष्टि

साढ़ेसाती और ढैय्या से बचाव के कुछ उपाय कर सकते हैं जैसे  शनि जयंती के दिन पीपल के पेड़ में जल चढ़ाएं. जिससे पितृ प्रसन्न होंगे और शनि की कुदृष्टि से थोड़ी राहत मिल पाएगी.   

6/8

साढ़ेसाती और ढैय्या

साढ़ेसाती और ढैय्या से बचाव के लिए शनि जयंती पर बजरंगबली की पूजा अर्चना करें. सुंदरकांड का पाठ करें. ऐसा करने से शनि की साढ़ेसाती व ढैय्या का जातक पर प्रभाव कम होगा.   

7/8

सरसों का तेल

साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव कम करने के लिए शनि जयंती पर शनि मंदिर में सरसों के तेल शनि देव को अर्पित करें. काला तिल का दीपक प्रज्जवलित करें. शनि दोष दूर होगा.   

8/8

उदया तिथि

जेठ अमावस्या की तिथि इस साल 5 जून को शाम के 6 बजकर 43 मिनट से शुरू होकर अगले दिन 06 जून शाम के 07 बजकर 12 मिनट पर समाप्त हो रहा है. उदया तिथि में 6 जून को अमावस्या तिथि मानी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धार्मिक ग्रंथों और माध्यमों पर आधारित है. किसी भी जानकारी को मानने से पहले अपने विशेषज्ञ की सलाह ले लें. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link