Shukra Gochar 2024: नए साल से 2 दिन पहले इन तीन राशियों का चमकेगी लाइफ, शुक्र गोचर से आएंगे अच्छे दिन
Shukra Gochar 2024: साल के अंत में दैत्यों के शुक्र कुंभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं. शनि की मूल त्रिकोण राशि में प्रवेश करने से कुछ राशि के जातकों को लाभ मिल सकता है. आइए जानते हैं किन राशियों को लाभ होगा.
December 2024 Grah Gochar
दिसंबर के महीने में सूर्य के साथ ही कई अन्य ग्रह भी अपनी चाल बदलने वाले हैं. इस माह की शुरुआत में 2 दिसंबर को शुक्र ग्रह मित्र शनि की राशि मकर में प्रवेश से हुई. इसके बाद 28 दिसंबर को शुक्र मकर राशि से निकलकर कुंभ में गोचर करेंगे.
असुरों के गुरु
वैदिक ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को विशेष स्थान दिया गया है. असुरों के गुरु को शुभ ग्रहों में से एक माना जाता है. कुंडली में स्थित 12 भाव पर यह अलग-अलग प्रभाव डालता है. यह वृषभ और तुला राशि का स्वामी है. मीन इसकी उच्च और कन्या इसकी नीच राशि है.
राशियों के जीवन में दिसंबर के महीने में अच्छे बदलाव
धन-वैभव, सुख-समृद्धि, प्रेम-आकर्षण के कारक शुक्र हर 26 दिन में राशि परिवर्तन करते हैं जिसका असर हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है. आपको बता दें दिसंबर में शुक्र दो बार राशि परिवर्तन करेंगे. ग्रहों की चाल से किन राशियों के जीवन में दिसंबर के महीने में अच्छे बदलाव आ सकते हैं.
कब होगा गोचर
द्रिक पंचांग के अनुसार, दैत्यों के गुरु शुक्र 28 दिसंबर को रात 11 बजकर 48 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं. इस राशि में 28 जनवरी 2025 तक रहने वाले हैं. जानते हैं इस गोचर से किन राशियों को लाभ होगा.
शुक्र कुंभ राशि में गोचर
28 दिसंबर को शुक्र कुंभ राशि में गोचर करने वाले हैं इस राशि के स्वामी कर्मफल दाता शनि हैं. शुक्र के इस राशि परिवर्तन से सभी राशियां प्रभावित होगी.
मेष राशि (Aries)
इस राशि में शुक्र ग्यारहवें भाव में गोचर करने वाले हैं. भाई-बहन, धन वैभव और इच्छा के इस भाव में शुक्र के आने से इन जातकों को लाभ होगा. मेष राशि के जातकों के लिए शुक्र का यह गोचर किसी वरदान से कम नहीं होगा. इनको हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. अच्छी खबर सुनने को मिलेगी. छात्रों के लिए उपयोगी होगा ये गोचर.
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए भी शुक्र का यह गोचर अच्छा रहेगा. इन जातकों को नौकरी के नए अवसर मिलेंगे. शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी. विदेश जाने का मौका मिलेगा. धन लाभ होगा.
तुला राशि (Libra)
आपकी राशि स्वामी शुक्र मित्र राशि मकर में इसी माह गोचर करेंगे. आपको मेहनत का अच्छा फल मिलेगा. तुला राशि के जातकों को मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी. जमीन, घर और वाहन खरीदने के योग बन रहे हैं. लव लाइफ में समय शुभ रहेगा. आपका सम्मान होगा. कई बदलाव देखने को मिलेंगे.
कुंभ राशि
इस राशि में शुक्र लग्न भाव में गोचर करेंगे. चौथे और नवें भाव के स्वामी होने के कारण इस राशि के जातकों को खूब लाभ होगा. काम में सफलता मिलेगी. लव लाइफ भी अच्छी रहेगी. शादीशुदा जीवन की पेरशानियां खत्म हो जाएंगी. इनकम बढ़ेगी.
डिस्क्लेमर
यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं.कंटेंट का उद्देश्य मात्र आपको बेहतर सलाह देना है. इसकी विषय सामग्री और एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता. इस संदर्भ में हम किसी प्रकार का कोई दावा नहीं करते हैं.