Saptahik Panchang 25-31 December 2023: इस समय आप नये साल के उत्सव की तैयारी में जुटे होंगे. आपमें से कई लोग इस साल की मिली उपलब्धियों और लक्ष्यों का मूल्यांकन भी कर रहे होंगे. कुछ नये साल का संकल्प लेते हैं. इस साल को खत्म होने को अब एक सप्ताह का समय ही बचा है. खास बात यह है कि इस सप्ताह कई ऐसी तिथियां हैं,  जिन पर आप शुभ कार्य कर सकते हैं. 2023 के अंतिम सप्ताह में होने वाले अनुष्ठान आपके साल का सुखद अंत करेंगे. यही नहीं अगले साल की शुरुआत भी अच्छी होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पौष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 31 दिसंबर 2023 को खत्म होगा. इस सप्ताह में 2023  की अंतिम मार्गशीर्ष पूर्णिमा, अन्नपूर्णिमा जयंती, दत्तात्रेय जयंती, अखुरथ संकष्टी चतुर्थी व्रत-पर्व आएंगे. इसके साथ ही  इसी सप्ताह में गुरु पुष्य योग का संयोग भी बन रहा है. घर में कोई भी वस्तु खरीदकर लाने के लिए यह दिन बहुत शुभ माना जाता है. पौष माह की शुरुआत भी इस सप्ताह में होगी. 


यह भी पढ़ें: UP के 94 IAS अफसरों को योगी सरकार देगी प्रमोशन,  प्रमुख सचिव बनेंगे 4 अधिकारी


ग्रहों का गोचर


दिसंबर के चौथे सप्ताह में कई बड़े ग्रहों का गोचर होगा. इस दौरान शुक्र, मंगल, बुध और गुरु के राशि परिवर्तन से कई राशियों के जीवन में सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह का असर पड़ेगा. आइए जानते हैं 7 दिन कौन से त्योहार, व्रत, ग्रह परिवर्तन, शुभ योग होंगे.


25 दिसंबर 2023 (Panchang 25 December 2023)


तिथि : चतुर्दशी
पक्ष : शुक्ल
वार : सोमवार
नक्षत्र : रोहिणी
योग : शुभ, सर्वार्थ सिद्धि, रवि योग, अमृत सिद्धि योग
राहुकाल : सुबह 08.28 - सुबह 09.46
ग्रह गोचर : शुक्र का वृश्चिक राशि में प्रवेश


26 दिसंबर 2023 (Panchang 26 December 2023)- व्रत-त्योहार : मार्गशीर्ष पूर्णिमा, अन्नपूर्णा जयंती, दत्तात्रेय जयंती, त्रिपुर भैरवी जयंती


तिथि : पूर्णिमा
पक्ष : शुक्ल
वार : मंगलवार
नक्षत्र : मृगशिरा
योग : शुक्ल योग
राहुकाल : दोपहर 02.56 - शाम 04.14

27 दिसंबर 2023 (Panchang 27 December 2023) - व्रत-त्योहार : पौष माह शुरू


तिथि :प्रतिपदा
पक्ष : कृष्ण
वार : बुधवार
नक्षत्र : आर्द्रा
योग : ब्रह्म योग
राहुकाल : दोपहर 12.22 - दोपहर 01.39


28 दिसंबर 2023 (Panchang 28 December 2023) व्रत-त्योहार : गुरु पुष्य योग


तिथि : द्वितीया
पक्ष : कृष्ण
वार : गुरुवार
नक्षत्र : पुनर्वसु
योग : इंद्र, सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि, गुरु पुष्य योग
राहुकाल : दोपहर 01.40 - दोपहर 02.57
ग्रह गोचर : मंगल का धनु राशि में गोचर, बुध का वृश्चिक राशि में प्रवेश


29 दिसंबर 2023 (Panchang 29 December 2023)


तिथि : द्वितीया
पक्ष : कृष्ण
वार : शुक्रवार
नक्षत्र : पुष्य
योग :वैधृति
राहुकाल :  सुबह 11.05 - दोपहर 12.23


30 दिसंबर 2023 (Panchang 30 December 2023) व्रत-त्योहार : अखुरथ संकष्टी चतुर्थी


तिथि : तृतीया
पक्ष : कृष्ण
वार : शनिवार
नक्षत्र : अश्लेषा
योग : विष्कंभ
राहुकाल : सुबह 09.48 - सुबह 11.05


31 दिसंबर 2023 (Panchang 31 December 2023) तिथि : चतुर्थी


पक्ष : कृष्ण
वार : रविवार
नक्षत्र : मघा
योग : प्रीति
राहुकाल : शाम 04.17 - शाम 05.54
ग्रह गोचर : मेष राशि में गुरु मार्गी होंगे.


Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.