Sapne Ke Sapne: सनातन धर्म में श्रावन मास का विशेष महत्व बताया गया है. भक्त इस महीने भगवान शिव औऱ माता पार्वती की विशेष पूजा करते हैं. भक्त बहुत दूर- दूर से कांवड़ लेने हरिद्वार या अन्य जगह जाते हैं. पूरे वर्ष में इस मास को सबसे उत्तम माना गया है. भगवान भोलनाथ को शांति मिले इसलिए उनका जलाभिषेक किया जाता है. शास्त्रों के अनुसार कहा जाता है कि भगवान विष्णु सावन के महीने में योग निंद्रा में चले जाते हैं. इसलिए भगवान शिव स्वयं प्रधान देवता के रूप में भक्तों का कल्याण करते हैं. जो इस महीने भाव में भोलेनाथ की उपासना करता है उसका जरूर कल्याण होता है. यहां आपको सावन के महीने में होने वाले सपनों के बारे में बताया जा रहा है. जानें...
डमरू
भगवान शिव को डमरु सबसे प्रिय था. डमरू को स्थिरता का प्रतिक माना जाता है. भगवान शिव के डमरू के निकलने वाली ध्वनि से ही व्याकरण की रचना हुई है. शास्त्रों में कहा जाता है कि डमरू की ध्वनि से नकारात्मकता दूर हो जाती है. अगर सावन में आपतो सपने में डमरू दिखे तो समझ जाएं की जीवन की उथल- पुथल खत्म होने वाली है और जीवन में स्थिरता आने वाली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नंदी
भोलेनाथ को नदी परम प्रिय है. शिवपुराण के अनुसार नंदी शिव जी के गण और वाहन दोनों हैं. मान्यता है कि अगर आपने भगवान शिव से कुछ मनोकामना मांगनी है तो नंदी के कान में बोल देनी चाहिए. ऐसा करने से मनोकामना जल्दी पूर्ण होती है. सावन में अगर नदीं जी सपने में आ गए इसका मतलब हैं भगवान शिव स्वयं आपसे बहुत प्रसन्न हैं. आपकी सभी मनोकामना पूर्ण होने वाली है. 


नाग
नाग देखने से अच्छा औऱ बूरा दोनों हो सकता है. बहुत सारे नाग देखने का मतलब है आप पर कोई संकट आने वाला है. सपने में भागता हुआ नाग देखने भी कष्ट आने की संभावना होती है. लेकिन अगर सावन के महीने में नाग दिखे तो इसका मतलब होता है आपको बहुत जल्द धन लाभ होने वाला है. यह धन वृद्धि का संकेत माना जाता है. 


त्रिशूल
भोलेनाथ का सबसे प्रिय अस्त्र है त्रिशूल. यह हमारे भूत, वर्तमान औऱ भविष्य को दर्शाता है. अगर आपको सावन के महीने में सपने में त्रिशूल दिखाई देता है, तो जल्‍द ही आपके ऊपर शिव की कृपा होगी और आपको सभी विकारों से मुक्ति मिलेगी. 


Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.