Sawan Ka Teesra Pradosh Vrat 2023: हिन्दू धर्म में प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat) का बहुत महत्व माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की पूजा-करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.  इस बार सावन मास का तीसरा प्रदोष व्रत रखा जाएगा.  पंचांग के अनुसार, श्रावण 'अधिक' मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन श्रावण मास का तीसरा प्रदोष व्रत रखा जाएगा.  इस लेख में जानते हैं कब है सावन अधिक मास के तीसरा प्रदोष व्रत,शुभ मुहूर्त और इसका महत्व.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब रखा जाएगा प्रदोष व्रत
13 अगस्त


सावन अधिक प्रदोष व्रत तिथि का आरंभ
13 अगस्त, दिन रविवार, सुबह 8 बजकर 19 मिनट


सावन अधिक प्रदोष व्रत तिथि का समापन
14 अगस्त, सोमवार , सुबह 10 बजकर 25 मिनट


August 2023 Grah Gochar: अगस्त में बदलेगी शुक्र-मंगल समेत इन 4 प्रमुख ग्रहों की चाल, ग्रह का गोचर लाएगा बड़ा बदलाव


प्रदोष व्रत का महत्व
जो व्यक्ति सावन के महीने में भगवान शिव की उपासना करता है और प्रदोष व्रत रखता है. उस पर भगवान शिव की विशेष कृपा बरसती है. इसके साथ ही उनका वैवाहिक जीवन सुख शांति से बीतता है. जीवन में चल रही कई तरह की परेशानियां दूर हो जाती हैं.  इस व्रत के प्रभाव से व्यक्ति को बुरे ग्रहों के प्रभाव से मुक्ति मिलती है.  प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की पूजा प्रदोष काल में की जाती है. इस दिन शाम के समय ही भगवान शिव की पूजा करने का विधान है.


प्रदोष व्रत की पूजा विधि
प्रदोष व्रत के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान ध्यान करें और गंगाजल दूध इत्यादि से भगवान शिव का अभिषेक करें.अपने घर के निकट किसी शिव मंदिर में जाएं.  इसके बाद माता पार्वती, भगवान गणेश, भगवान कार्तिकेय, और नंदी महाराज को प्रसाद और माला अर्पित करें.  इस दौरन 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का जाप निरंतर करते रहें. आखिर में भगवान शिव की आरती जरुर करें. इसके बाद आपकी पूजा पूरी होती.


Shani Gochar 2023: 2025 तक इस राशि में विराजमान रहेंगे शनिदेव, जानें किन 3 राशियों का होगा भाग्योदय


सावन अधिक प्रदोष व्रत 2023 का महत्व 
सावन का प्रदोष व्रत रखने से भगवान शिव अपने भक्तों पर जल्दी प्रसन्न होते हैं और उन पर कृपा बरसाते हैं. इस व्रत को करने से वैवाहिक जीवन सुखी होता है और संतान से जुड़ी हर परेशानी दूर हो जाती है.  धन लाभ के योग बनने लग जाते हैं और घर में मां अन्नपूर्णा का वास बना रहता है. ज्योतिष के अनुसार इस व्रत को करने से ग्रह शांत और शुभ होते हैं.


Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा. 


Shiv Puran: ऐसे हुई थी शिवलिंग की उत्पत्ति और इसलिए होती है पूजा, जानें इससे जुड़ी पौराणिक कथा?