2025 में कब-कब लगेगा सूर्य ग्रहण, जानें एक-एक तारीख, भारत में दिखेगा या नहीं?
Surya Grahan 2025: 2024 में आखिरी सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर को लगा था जो एक वलयाकार ग्रहण (Annular Solar Eclipse) था. आइए जानते हैं अगले साल यानी 2025 में सूर्य ग्रहण कब लगेगा और कहां-कहां दिखाई देगा.
Surya Grahan 2025: साल 2024 का 11 वां महीना चल रहा है और एक महीने के बाद ये वर्ष भी विदा हो जाएगा. 2024 में दो सूर्य ग्रहण लगे थे, एक पूर्ण और आंशिक था और दोनों सूर्य ग्रहण भी भारत में दिखाई नहीं दिए थे. ये साल जाने को है और अब चर्चा है कि अगले साल यानी 2025 में कितने सूर्य ग्रहण लगेंगे और कब लगेगा, क्या ये भारत में दिखाई देगा या नहीं. आइए जानते हैं.
कब लगेगा अगला सूर्य ग्रहण?
बता दें कि मार्च 2025 में अगला सूर्य ग्रहण लगने वाला है. आप आने वाले साल में मार्च के महीने में ये अद्भुत नज़ारा देख पायेंगें. जब आंशिक सूर्य ग्रहण (Partial Solar Eclipse) लगेगा. ऐसा कहा जा रहा है कि ये नज़ारा काफी अद्भुत होने वाला है. इसके पहले 2024 के 2 अक्टूबर को वलयाकार सूर्य ग्रहण (Annular Solar Eclipse) लगा था. जिसका असर भारत में बिलकुल भी देखने को नहीं मिला.
कब लगेगा ग्रहण 2025 में पहला सूर्य ग्रहण?
साल 2025 में ये ग्रहण 29 मार्च को लगेगा. ये सूर्य ग्रहण आंशिक होगा. भारतीय समयानुसार यह ग्रहण 2: 20 मिनट पर शुरू होगा और 6 बजकर 13 मिनट पर समाप्त होगा.
क्या भारत में दिखाई देगा?
नए साल का सूर्य ग्रहण भी 2024 की तरह भारत में नहीं दिखाई देगा.
कहां-कहां आएगा नजर?
साल 2025 में नजर आने वाला ग्रहण यूरोप,अफ्रीका, नॉर्थ अमेरिका, एशिया, साउथ अमेरिका, अटलांटिक और आर्कटिक महासागर में नजर आएगा.
क्या होता है आंशिक सूर्य ग्रहण ?
आंशिक सूर्यग्रहण में चंद्रमा सूर्य के कुछ ही भाग को अपनी छाया में ढक पाता है. इससे सूरज का आधा भाग ग्रहण ग्रास में होता है जबकि बाकी का हिस्सा पृथ्वी से दिखाई देता है. इसी को आंशिक सूर्य ग्रहण कहते हैं.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.