Weekly Horoscope: इस नए सप्ताह में कैसी रहेगी आपके किस्मत की रेखा. ग्रह नक्षत्रों की दशा और दिशा जानकर पर आप भी अपनी तैयारी कर सकते हैं.  28 अगस्त 3 सितंबर के बीच आपके जीवन में कौन से बदलाव आ सकते हैं. आइए जानते हैं हर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष
सप्ताह की शुरुआत आपके लिए अच्छी रहेगी. आपको भाग्य का समर्थन मिलेगा. जीवन में सुख की वृद्धि होगी और बेहतर ढंग से आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे. सभी कार्य सफल होंगे. आपको वाहन सुख की प्राप्ति होगी. मंगल और बुधवार को कार्य की अधिकता होगी. पिता सहयोग करेंगे और किसी विशेष कार्य के बनने से ख़ुशी होगी. 


वृषभ
वृषभ राशि को इस सप्ताह कार्य में देरी एवं परेशानी आ सकती है। आय कम और खर्चे ज्यादा होंगे। बेकार के कार्यों में समय व्यतीत होगा। सभी परेशानियों की वजह से आप प्रसन्न रहेंगे और दूसरों का असहयोग बना रहेगा। मंगल एवं बुधवार आय के लिए बेहतर होंगे। स्थायी संपत्ति से लाभ होगा एवं काम के प्रति जिज्ञासा रहेगी 


मिथुन
इस सप्ताह आपकी आय में वृद्धि होगी. पराक्रम श्रेष्ठ बना रहेगा. भाइयों से सहयोग प्राप्त होगा.  आपके कार्य सफल होंगे. आपके घर में मेहमानों का आगमन होगा. सहयोग की प्राप्ति होगी और अचानक यात्रा का योग बन सकता है. मंगल और बुधवार को सतर्क रहना होगा. आय में कमी होगी लेकिन व्यय बढ़ेगा. 


कर्क 
कर्क राशि के लोगों की आय इस सप्ताह कम हो सकती है. अत्यधिक तनाव में काम करना पड़ सकता है. आप कुछ नया करने के प्रयास में असफल हो सकते हैं. विरोधी सक्रिय रहेंगे और आलस्य की अधिकता रहेगी. 


सिंह 
संतान और माता से सुख की प्राप्ति होगी मगर इस बीच काम की अधिकता रहेगी. आपकी आय उत्तम बनी रहेगी. मनोरंजन के लिए जाने का समय मिलेगा. मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा. बुधवार और गुरुवार को विरोधी सक्रिय रह सकते है. 


कन्या 
चतुर्थ चंद्र से आय बेहतर बनी रहेगी और आपके कार्य सफल होंगे. माता से सुख प्राप्त होगा. शत्रु परास्त होंगे. सोमवार और मंगल को संतान को उपलब्धि मिल सकती है. कहीं यात्रा का योग बनेगा जो शुभ रहेगी. 


तुला 
तृतीय चंद्र आपके पराक्रम में वृद्धि करेगा. भाईयों से सहयोग प्राप्त होगा. आय बेहतर रहेगी और प्रभुत्व बना रहेगा. सरकारी कार्य में बाधा समाप्त होगी. विरोधी पस्त होंगे. मंगल और बुधवार को व्यय की अधिकता हो सकती है.  


वृश्चिक 
द्वितीय चंद्र स्थाई संपत्ति से लाभ दिलाने वाला होगा. आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहेगी और कार्य में सफलता मिलेगी. नए प्रयोग सफल होंगे. मंगल और बुधवार को भाईयों से सहयोग मिलेगा और पराक्रम से सफलता की प्राप्ति होगी.


धनु
सप्ताह का आरंभ अच्छा होगा। आपका भाग्य का साथ मिलेगा और संतान से खुशी प्राप्त होगी. शुभ समाचार मिलेंगे. अटके कार्यो में गति आएगी और प्रसन्नता बढ़ेगी. धन की प्राप्ति होगी


मकर  
द्वादश चंद्र से सप्ताह के आरंभ में परेशानी आ सकती है. शत्रु परेशान करेंगे. आय की कमी के साथ, व्यय की अधिकता रहेगी. निकट के लोग आपको धोखा दे सकते हैं. 


कुंभ  
कुंभ राशि में एकादश चंद्र रहेगा. रविवार और सोमवार को आय वृद्धि के साथ, अटके धन की प्राप्ति होगी. ऋण संबंधी समस्याएं दूर होंगी। कार्य समय पर होंगे और दूसरों का सहयोग मिलेगा. मंगल और बुधवार को बेकार की उलझन हो सकती हैं


मीन  
रवि और सोमवार को कार्य की अधिकता होंगी. पिता का सहयोग प्राप्त होगा. सुख में वृद्धि होगी और आय अच्छी बनी रहेगी. कार्य में देरी नहीं होगी. मंगल और बुधवार को भी आय बढ़ेगी . कार्य में तेजी के साथ सहयोग की प्राप्ति होंगी. 


Disclaimer: दी गई जानकारी पंचांग और दूसरे विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की गई, हम इसकी पुष्टि नहीं करते.