Karwa Chauth 2024: अखंड सौभाग्य के लिए आज रखा जा रहा है करवाचौथ का व्रत, जानें सरगी खाने का समय और पूजा का शुभ मुहूर्त
Karwa Chauth 2024: आज पूरे देश में करवाचौथ का पर्व मनाया जा रहा है. करवाचौथ पर महिलाएं `निर्जला` व्रत रखती हैं और शिव परिवार की पूजा करती हैं. इसके साथ ही महिलाएं अपने पतियों की सुरक्षा और लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हैं. 20 अक्टूबर को करवाचौथ का व्रत रखा जाएग.
Karwa Chauth 2024 kab hai: करवाचौथ का दिन हर सुहागिन महिला के लिए खास होता है. करवा चौथ का पर्व हर साल विवाहित महिलाओं के बीच बहुत उत्साह और भक्ति के साथ मनाया जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति के अच्छे स्वास्थ्य, सुखी जीवन और लंबी आयु की कामना करते हुए निर्जला उपवास रखती हैं. इस मौके पर कई पति भी अपनी पत्नियों के साथ व्रत रखते हैं. शाम को चांद देखने और अर्घ्य देने के बाद व्रत खोलती हैं. आइए इस लेख में जानते हैं कि करवाचौथ कब है और शुभ मुहूर्त के साथ चांद को देखने का समय भी जानते हैं.
कब है करवाचौथ 2024? (When is Karva Chauth 2024?)
पंचांग के अनुसार इस साल 20 अक्तूबर 2024 को करवा चौथ का उपवास रखा जाएगा.
करवा चौथ 2024 तिथि (Karva Chauth 2024 date)
कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि
19 अक्तूबर 2024 को शाम 06 बजकर 17 मिनट पर शुरू होगी
तिथि का समापन- 20 अक्तूबर 2024 को दोपहर 03 बजकर 47 मिनट पर होगा.
बन रहे कई शुभ योग
ज्योतिष गणना के अनुसार इस दिन व्यतीपात योग, कृत्तिका नक्षत्र और विष्टि, बव, बालव करण बन रहे हैं. इसके साथ ही चंद्रमा वृषभ राशि में मौजूद रहेंगे. इस संयोग में करवा माता की आराधना करने से आपके शादीशुदा जीवन में चल रही परेशानियां खत्महो जाएंगी. इस दिन सूर्योदय सुबह 06 बजकर 25 मिनट पर होगा. ऐसे में सुहागिन महिलाएं इससे पहले सरगी खा सकती हैं.
चांद निकलने का समय
चंद्र उदय का समय शाम 7 बजकर 54 मिनट पर है.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारियां सामान्य जानकारियां, धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं,वास्तुशास्त्र पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता हइसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.