Lahsun ke Totke: लहसुन के ये अचूक टोटके जो चमका देंगे आपकी किस्मत, धन से भर जाएगी तिजोरी
Lahsun ke upay: लहसुन वैसे तो अच्छे सेहत के लिए भी बहुत जरूर है लेकिन इसके कई ज्योतिष उपाय भी हैं, जिन्हें करके जीवन में आई कई तरह की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है. लहसुन के टोटके करके आर्थिक परेशानियों को दूर किया जा सकता है.
Lahsun ke upay: लहसुन खाने में स्वाद को बढ़ा देता है और इसके गुणों के बारे में आयुर्वेद में भी बताया गया है लेकिन इसके कई अन्य फायदे हैं जिनके बारे में आज हम जानेंगे. दरअसल, ज्योतिष शास्त्र में लहसुन से जुड़े कई उपायों के बारे में बताया गया है जिनको करके जीवन से जुड़ी कई तरह की परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है. लहसुन के टोटके करके सोई किस्मत को जगाया जा सकता है और आर्थिक समस्याओं को भी दूर किया जा सकता है. जानते हैं लहसून के कुछ अचूक टोटके.
लहसुन के टोटके
लाख मेहनत के बाद भी मनचाहा परिणाम न मिलने पर शनिवार के दिन पर्स में लहसुन की एक कली रख लें और दो दिन बाद इसे पर्स से हटा दें. इस उपाय को करने से भाग्य के साथ-साथ धन का रास्ता भी खुलने लगता है.
घर में हमेशा लड़ाई-झगड़े बढ़ने लगे हैं और कलह जैसी स्थिति बनी रहती है तो लहसुन का यह उपाय कर सकते हैं. सात लहसुन की कलियों को एक पतली डंडी में डालें और घर की छत पर रख आएं. घर में फैली नकरात्मकता दूर होगी और लहसुन के सूखने के साथ ही घर की स्थिति भी ठीक होती जाएगी.
कार्यक्षेत्र में सफलता पाने के लिए ऑफिस या व्यापर क्षेत्र के गेट पर पांच कलियां लहसुन की लें और लाल कपड़े में लपेटकर लटकाएं. टोटका करते समय कोई आपको न देखे इसका पूरा ध्यान रखें. काम में सफलता मिलनी शुरू हो जाएगी.
अक्सर नजर लगती है तो नीले कपड़े में एक लहसुन का टुकड़ा बांधें, इसको घर के दरवाजे या उस जगह पर रखें जहां से नजर लगने की संभावना ज्यादा है. इस उपायो को करके नजर उतारा जा सकता है.
अक्सर ही आप बीमार रहते हैं तो एक लहसुन की कली वाला उपाय करें. दूसरे लोगों के ऊपर एक लहसुन की कली को घुमाएं और उसे बाद पानी में डाल दें. ऐसा करके बीमारियों को दूर किया जा सकता है.
धन प्राप्ति के लिए लहसुन का अचूक उपाय कर सकते हैं. 7 कलियां लहसून की लें और उन्हें सोने या चांदी के साथ पूजा स्थल पर रख दें. धन प्राप्ति तेजी से होने लगेगी.
और पढ़ें- Hing ke Totke: एक बार करके देखें हींग के ये अचूक टोटके, बिगड़े कामों का मिट जाएगा नामोनिशान
WATCH: कपिल देव सिंह हत्याकांड में सजा का ऐलान, मुख्तार अंसारी को 10 साल कारावास और 5 लाख का जुर्माना