Lohri 2024: हर वर्ष मकर राशि में सूर्य के प्रवेश करने की तिथि पर मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है और इसी के एक दिन पूर्व लोहड़ी का पर्व भी बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. लोहड़ी पर्व का सनातन धर्म में विशेष महत्व है. लोहड़ी का पर्व सिख धर्म को मानने वाले लोग हर्षोउल्लास के साथ मनाते हैं. इस वर्ष की बात करें तो 15 जनवरी को मकर संक्रांति और 14 जनवरी को लोहड़ी है. रवि योग समेत कई शुभ योग इस दिन बन रहे हैं. इन योग में लोहड़ी मनाई जाए तो कई गुना फल प्राप्त किया जा सकता है. आइए, शुभ मुहूर्त और शुभ योग के बारे में विस्तार से जानते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूर्य राशि परिवर्तन
ज्योतिषियों के अनुसार 15 जनवरी को देर रात सूर्य देव धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं. साल 2024 में मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाई जाएगी. इसी के एक दिन पहले लोहड़ी मनाई जाएगी. संक्रांति तिथि संध्याकाल 08 बजकर 57 मिनट पर इस दिन पड़ रही है. 


शुभ योग के बारे में
लोहड़ी के दिन सर्वप्रथम गर गर करण का निर्माण हो रहा है. सुबह 07 बजकर 59 मिनट तक इस योग का निर्माण है और फिर रवि योग का निर्माण सुबह 10 बजकर 22 मिनट से हो रहा है. 15 जनवरी को सुबह के 07 बजकर 15 मिनट तक इस योग का निर्माण है. संध्याकाल 06 बजकर 27 मिनट से वणिज करण का निर्माण हो रहा है. अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 09 मिनट से इस दिन 12 बजकर 51 मिनट तक है. शाम 05 बजकर 42 मिनट से गोधूलि बेला 06 बजकर 09 मिनट तक है.


सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
सूर्योदय कब से कब तक?
- सुबह 07 बजकर 15 मिनट पर


सूर्यास्त कब से कब तक?
- शाम 05 बजकर 45 मिनट पर


चन्द्रोदय कब से कब तक?
- सुबह 09 बजकर 37 मिनट पर


चंद्रास्त कब से कब तक?
- शाम 09 बजकर 02 मिनट पर


पंचांग क्या कहता है? 
ब्रह्म मुहूर्त कब से कब तक?
- सुबह 05 बजकर 27 मिनट से 06 बजकर 21 मिनट तक


विजय मुहूर्त कब से कब तक?
- दोपहर 02 बजकर 15 मिनट से 02 बजकर 57 मिनट तक


गोधूलि मुहूर्त कब से कब तक?
- शाम 05 बजकर 42 मिनट से 06 बजकर 09 मिनट तक


निशिता मुहूर्त कब से कब तक?
- रात्रि 12 बजकर 03 मिनट से 12 बजकर 57 मिनट तक


अशुभ समय कब से कब तक? 
राहुकाल कब से कब तक?
- शाम 04 बजकर 26 मिनट से 05 बजकर 45 मिनट तक


गुलिक काल कब से कब तक?
- शाम 03 बजकर 07 मिनट से 04 बजकर 26 मिनट तक


दिशा शूल- पश्चिम


और पढ़ें- Paush Amavasya 2024 Upay: पितृदोष से जीवन हो गया है तबाह? पौष अमावस्या के दिन करें ये अचूक उपाय