Magh Purnima 2024 Date: हिंदू पंचांग में पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व होता है. यह शुक्ल पक्ष की अंतिम तिथि होती है. सभी पूर्णिमा की तिथियों में माघ की पूर्णिमा (Maghi Purnima 2024 Kab Hai) को विशेष माना गया है. शास्त्रों में इस दिन स्नान, दान और व्रत रखने का खास महत्व बताया गया है. मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदी में आस्था की डुबकी लगाना चाहिए. इसके बाद दान करना चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति को पुण्य की प्राप्ति होती है. आइये जानते हैं साल 2024 में माघी पूर्णिमा की तारीख, शुभ मुहूर्त और दान का महत्व 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

माघ पूर्णिमा 2024 कब है?
इस बार माघ पूर्णिमा का स्नान और दान 24 फरवरी 2024, दिन शनिवार को है. 
माघ पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ: फरवरी 23, 2024 को 03:33 पीएम बजे
माघ पूर्णिमा तिथि समाप्त: फरवरी फरवरी 24, 2024 को 05:59 पीएम बजे
माघ पूर्णिमा 2023 सूर्योदय: प्रात: 06:52 बजे 
माघ पूर्णिमा 2023 सूर्यास्त: शाम 06:17 बजे 


माघ पूर्णिमा 2024 शुभ मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त: 05:11 एएम से 06:02 एएम 
प्रातः सन्ध्या: 05:36 ए एम से 06:52 ए एम
अभिजित मुहूर्त: 12:12 पीएम से 12:57 पीएम 
विजय मुहूर्त: 02:29 पीएम से 03:14 पीएम
गोधूलि मुहूर्त: 06:15 पीएम से 06:40 पीएम 
सायाह्न सन्ध्या: 06:17 पीएम से 07:33 पीएम
अमृत काल: 07:39 पीएम से 09:27 पीएम 
निशिता मुहूर्त: 25 फरवरी 12:09 एएम, से 12:59 एएम तक 


माघ पूर्णिमा का महत्व
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, 27 नक्षत्रों में एक 'मघा' से माघ पूर्णिमा की उत्पत्ति हुई है. माघी पूर्णिमा के महत्व का उल्लेख पौराणिक ग्रन्थों में मिलता है. जिसके अनुसार, इस दिन देवतागण मानव स्वरूप धारण कर धरती पर गंगा स्नान के लिए आते हैं. इस दिन भगवान विष्णु और हनुमान जी की पूजा की जाती है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन श्रीहरि की पूजा करने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. मान्यता है कि माघी पूर्णिमा पर पावन नदी विशेषकर संगम या फिर गंगा में डुबकी लगाने के बाद दान-पुण्य करने से व्यक्ति को पापों से मुक्ति मिल जाती है. 


क्यों गंगा स्नान का है खास महत्व?
ज्योतिष रमेश जी शास्त्री के अनुसार, माघ मास में देवता पृथ्वी पर निवास करते हैं. माघ पूर्णिमा पर गंगा में डुबकी लगाने से व्यक्ति पाप मुक्त होकर स्वर्ग लोक की प्राप्ति होती है. माघ पूर्णिमा पर खुद भगवान विष्णु गंगाजल में वास करते हैं. इसलिए इस दिन गंगा स्नान का महत्व खास हो जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन गंगाजल के स्पर्श मात्र से शरीर के सारे रोग दूर हो जाते हैं. सारे पापों का नाश हो जाता है और स्वर्ग की प्राप्ति होती है. 


माघ पूर्णिमा के दिन इन चीजों का करें दान 
पद्म पुराण के अनुसार, माघी पूर्णिमा वाले दिन स्नान के बाद ध्यान और जप-तप से श्रीहरि प्रसन्न होते हैं. इस दिन दान करने का बड़ा महत्व है. गोदान, तिल, गुड़ और कंबल दान करना अच्छा माना गया है. इसके अलावा वस्त्र, गुड़, घी, कपास, लड्डू, फल, अन्न आदि चीजों का दान कर सकते हैं. 


Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.