Mashik Shivratri: 13 सितंबर को पड़ रहा है मासिक शिवरात्रि, अभी नोट करें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
Mashik Shivratri September 2023: भाद्रपद की मासिक शिवरात्रि सितंबर में 13 तारीख को पड़ रही है. भोलेनाथ पर बेलपत्र, भांग, धतूरा आदि सामग्री अगर प्रदोष काल में अर्पित किया जाए तो इससे सभी कष्टों से जातक को मुक्ति मिलती है.
Mashik Shivratri September 2023: महीने मासिक शिवरात्रि का व्रत रखे जाने की परंपरा चली आ रही है. हर महीने की कृष्णा पक्ष में पड़ने वाली चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है. मासिक शिवरात्रि का व्रत रखने और भगवान शिव की पूरे मन से पूजा-अर्चना करने से भक्त की सभी मनोकामना पूरी होती है.
भाद्रपद में पड़ने वाली मासिक शिवरात्रि सितंबर की 13 तारीख को पड़ने वाली है. शिवभक्तों के लिए यह तिथि शिवजी की आराधना करने के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है. इस दिन जो भक्त महादेव की पूजा विधि-विधान से करें उसे अने लाभ और आशीर्वद प्राप्त होते हैं.
रूद्राभिषेक कैसे करें
भाद्रपद की मासिक शिवरात्रि पर और विशेष रूप से प्रदोष काल में महादेव का रुद्राभिषेक करने से भक्त को सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है. बेलपत्र, भांग, धतूरा, शम्मी के साथ ही अन्य सामग्री महादेव को अर्पित करने और हल्दी व दही का लेप लगाने से महादेव अति प्रसन्न होते हैं. इस तिथि पर कुछ उपाय कर शनि ग्रहों से भी भक्त मुक्ति पा सकता है. ऐसे करने से भक्त के जीवन में खुशियां आती है.
शनि दोष कैसे करें दूर
लगातार जीवन में अगर परेशानियां आती जा रही हैं, खर्चे बढ़ रहे हैं तो इसका एक अर्थ ये भी है कि व्यक्ति की आपकी कुंडली में शनि का दोष व्याप्त है. इनसे बचने का एक रास्ता ये है कि मासिक शिवरात्रि के दिन प्रदोष काल में जातक बेलपत्र, शम्मी पत्र ओर कनेल फूल महादेव को सच्चे मन से अर्पित करें.गन्ने के रस से उनका अभिषेक करे, इससे उसके कुंडली से शनि का दोष खत्म हो जाएगा.
पूजा विधि और मुहूर्त
मासिक शिवरात्रि की तारीख 12 सितंबर को पड़ रही हैं. इस दिन रात के 2 बजकर 21 मिनट से यह तिथि शुरू होकर 13 सितंबर की रात 3 बजकर 25 मिनट पर समाप्त हो रही है, इस तरह उदया तिथि में 13 सितंबर को मासिक शिवरात्रि का व्रत रखना होगा. वहीं पूजा के लिए शुभ मुहूर्त की शुरुआत सूर्योदय से दोपहर 12 बजकर 40 मिनट तक होगा. प्रदोष काल में यदि पूजा करनी है तो शाम के 5 बजकर 11 मिनट से लेकर 8 बजकर 36 मिनट तक मुहूर्त अच्छा है.
और पढ़ें- UP News: यूपी में उपभोक्ताओं के पैसे लौटा रहा बिजली विभाग, देख लें कहीं आप मौका चूक न जाएं
Weekly Horoscope: मेष, तुला और धनु राशि वालों की चमकने वाली है किस्मत वृषभ समेत ये 4 राशि वाले इस सप्ता रहें सावधान