Faith: हमारे जीवन में क्या होगा ये तो हम नहीं जान सकते हैं लेकिन इस संबंध में कुछ अंदाजा जरूर लगा सकते हैं और कई परेशानियों के उपाय भी खोज सकते हैं. इसके लिए हम राशिफल और ज्योतिष शास्त्र के साथ ही अंक ज्योतिष का सहारा लेते हैं. अंक ज्योतिष की बात करें तो व्यक्ति के मूलांक के जरिए उसके बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं. अंक ज्योतिष के जरिए केवल एक मूलांक से व्यक्ति के आने वाले जीवन, उसकी पर्सनालिटी, उसके स्वभाव को जान सकते हैं. आज हम मूलांक 3 के बारे में जानेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मूलांक 4 के जातक
1 से 9 तक मूलांक की गणना की जाती है, जिनका जन्म किसी भी महीने के 4, 13, 23 और 31 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 3 होता है. मूलांक 4 के जातक गुरु हैं. आइए जानते हैं कि मूलांक 4 वाले व्यक्ति व्यवहार, स्वभाव और गुण-दोष में कैसे होते हैं और की जानकारी मिलती है. जानेंगे कि इन जातकों का नया साल 2024 कैसा रहने वाला है. 


साल 2024
मूलांक 4 वालों के लिए नया साल 2024 अच्छा रहने की संभावना है. मूलांक 4 के स्वामी ग्रह राहु हैं. ये बिंदास लाइफ जीते हैं. इनकी आर्थिक स्थिति साल 2024 में सुधार के योग हैं. 2024 का योग 8 है व 8 शनि का नंबर है. ऐसे में आने वाले साल में मेहनत के हिसाब से लाभ मिलेगा. हालांकि उतार चढ़ाव के बाद भी अच्छे परिणाम मिलेंगे. 


रिलेशनशिप
मूलांक 4 वाले जातक की मूलांक 4 वाले जातक से खूब बनती है. अपने भाई-बहनों के साथ हालांकि अच्छी नहीं बनती. फ्रेंड्स इनके अच्छे होते हैं. लव लाइफ की बात करें तो प्रेम की ओर तो इनका झुकाव होता है, लेकिन इनकी लंबे समय तक लव लाइफ नहीं चलती है.


करियर
मूलांक 4 वाले बेहतरीन लीडर होते हैं.  वैज्ञानिक और राजनेता के करियर में ये फिट बैठते हैं. ये डॉक्टर, वकील, प्रोफेसर के पद को पा सकते हैं. नौकरी में ठीक ठाक कर पाते हैं. 2024 में इन्हें एकदम से नौकरी बदलने का मौका मिलेगा. मेहनत करने पर बड़ा पद पा सकेंगे. 


स्वास्थ्य
मूलांक 4 वालों की सेहत से जुड़ी परेशानियां बढ़ सकती है. ऐसी बीमारियां भी होती हैं, जिनके बारे में जल्दी पता ही नहीं चल पाता. इन्हें मानसिक परेशानी इस साल हो सकती है. ब्लड प्रेशर, हार्ट प्रॉब्लम, अनिद्रा  जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.


शुभ दिन और रंग
मूलांक 4 वालों के लिए 4,13, 22 और 31 आदि तारीख शुभ होता है. रविवार, सोमवार, शनिवार और बुधवार का दिन इनके लिए शुभ होता है. शुभ रंग कलर नीला, भूरा और खाकी होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEEUPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है.)