Budh Uday In Scorpio 2024: दिसंबर में बुध होंगे उदय, इन 3 राशियों का 2025 में गोल्डन टाइम हो सकता है शुरू
budh transit in scorpio: दिसंबर में कारोबार में तरक्की के योग बनाने वाला ग्रह बुध का उदय तीन राशियों पर इफेक्ट पड़ने वाला है. बुध ग्रह वृश्चिक राशि में उदित होना किन राशियों प्रभाव डालेगा आइए जानें.
बुध ग्रह
दरअसल, दिसंबर 2024 में बुध ग्रह उदित होने वाले हैं. मंगल के स्वामित्व वाली राशि वृश्चिक में बुध ग्रह का उदय होगा जिसका विशेष प्रभाव सभी राशियों के जातक पर देखने को मिलेगा.
तरक्की के योग
हालांकि तीन राशियां ऐसी भी हैं जिनकी किस्मत बुध का वृश्चिक राशि में उदय से पलट सकती है. इन 3 राशि के जातकों के करियर और कारोबार में तरक्की के योग भी बन रहा है. आइए इस बारें जानते हैं.
सिंह राशि
सिंह राशि (Leo Zodiac)- सिंह राशि को भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है. कार्यक्षेत्र में प्रभाव और पद का लाभ मिल सकेगा. आर्थिक क्षेत्र में किए गए प्रयास सफलता मिल सकेगी.
सिंह राशि के जातक
सिंह राशि के जातक वाहन या प्रापर्टी खरीदने के रास्ते खुल सकेंगे. माता के साथ संबंध और मजबूत होंगे. रियर स्टेट, प्रापर्टी के साथ जमीन- जायदाद से जुड़ा काम करने वालों को लाभ हो सकेगा.
कुंभ राशि
कुंभ राशि (Aquarius Zodiac)- कुंभ राशि के जातक केलिए इस दौरा शुभ फल की प्राप्ति हो सकती है. जातक को काम-कारोबार में अच्छी तरक्की मिल पाएगी. बेरोजगारों को नौकरी मिलने के आसार हैं.
नई जिम्मेदारी मिलने की उम्मीद
नौकरीपेशा वालों को कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारी मिलने की उम्मीद है. जातक के कार्यों में सफलता मिल पाएगा. तरक्की और पदोन्नति के रास्ते खुलेंगे. धनलाभ होने के आसार हैं. कारोबार का विस्तार भी इस दौरान हो सकता है.
मकर राशि
मकर राशि (Makar Zodiac)- मकर राशि के जातक के लिए बुध ग्रह का उदय शुभ होने वाला है. इस दौरान जातक की आय में जबरदस्त तरीके से इजाफा होने वाला है. नई गाड़ी या जमीन खरीदने के लिए मौका अच्छा है. मकान या फ्लैट खरीदने के रास्ते खुलेंगे.
मकर राशि के जातक
मकर राशि के जातक के परीक्षा में सफलता के योग हैं, मेहनत के हिसाब से लाभ हो सकता है. सरकारी नौकरी के प्रयास सफल हो सकते हैं. निवेश से लाभ हो सकता है लेकिन अपने एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें. माता की सेहत तेजी से सुधरेगी.
Disclaimer
Disclaimer: दी गई जानकारी पंचांग और ज्योतिषीय मान्यताओं पर आधारित है. ZEE UP/UK इसकी प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता.