Chhath Puja 2024: सूर्यदेव वाली शानदार रंगोली से सजेगा घर, छठ महापर्व पर बनाएं सिंपल डिजाइन

Chhath Puja Rangoli designs 2024: (छठ पूजा की रंगोली): छठ महापर्व पर घर को सजाने के लिए यहां देखें एक से बढ़कर एक सुंदर रंगोली (simple rangoli for Chhath Puja), एक से बढ़कर एक रंगोली डिजाइन.

1/10

आंगन या मंदिर के द्वार पर रंगोली

आंगन या मंदिर के द्वार पर अगर आप ये वाली रंगोली बनाएं तो हर कोई आपकी तारीफ करेगा. छठी मैया भी आशीर्वाद देंगे.

2/10

रंगोली के शानदार डिजाइन

छठ पर घर सजाने के लिए आइए देखें रंगोली के शानदार डिजाइन जो सिंपल और आसान भी है. 

3/10

छठ पर शानदार रंगोली

छठ पर शानदार रंगोली बनाने के लिए आप सूर्य देव, कलश और दीप वाली रंगोली अपने घर के आंगन में बना सकते है.

4/10

असली फूलों का डेकोरेशन

असली फूलों का डेकोरेशन कर आप अपने घर के दरवाजे पर ये शानदार रंगोली बना सकते हैं.

5/10

द्वार और आंगन

छठ पर्व पर घर के द्वार और आंगन को सजाना चाहते हैं तो इस सुंदर रंगोली को बना सकते हैं. 

6/10

छठ महापर्व

छठ महापर्व पर आप इस गोल वाली ये रंगोली को बना सकते हैं, इसे दीयों से सजाएं. 

7/10

मल्टीकलर

मल्टीकलर से आप इस सुंदर सी रंगोली को बना सकते हैं. इसमें आप नदी और बेदी भी बना सकते हैं.

8/10

सूरज और फल-फूल

सूरज और फल-फूल, छलनी की रंगोली घर को शानदार लुक देगा. इन्हें दीयों से सजाकर और भी सुंदर कर सकते हैं. 

9/10

शानदार रंगोली

इस शानदार रंगोली को देखिए जो बनाने में बिल्कुल आसान है. इस रंगोली को बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगेगा. 

10/10

आंगन में छठ के त्योहार की रौनक

आंगन में छठ के त्योहार की रौनक लग जाएगी आगर आप इस बेहतरीन रंगोली को बनाएं, यह रंगोली झटपट बन जाएगी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link